दिन-रात मेहनत कर कोविड टीकाकरण को बना रहे सफल। डॉ. संजीव वर्मन ,एवं उनके सहयोगी।



जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन जनपद के लाखों लोगों को कोरोना से सुरक्षित करने में जुटे।

डॉक्टर्स डे पर विशेष

आगरा,हि. वार्ता

कोविड-19 की रोकथाम के लिए टीकाकरण आवश्यक है। जनपदवासियों को कोविड टीकाकरण कराने

में सहूलियत हो और शतप्रतिशत लोग कोविड का टीका लगवाएं। इसके लिए जिला प्रतिरक्षण

अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन अपना दायित्व निभा रहे हैं। वे कोविड टीकाकरण अभियान को सफल

बनाने में दिन-रात जुटे हुए हैं।


जनपद में कोविड टीकाकरण अभियान की शुरूआत जनवरी में हो गई थी। इससे पहले से ही इसके

लिए तैयारियां होना शुरू हो गया था। इसमें डॉ. वर्मन में शुरूआत से ही सक्रिय भूमिका निभाते हुए

शासन के आदेशानुसार स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षित कराया। इसके बाद पहले चरण में

स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण कराया। इसके बाद जनपद में टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाकर

फ्रंटलाइन वर्कर्स और आम जनमानस तक कोविड के टीके की पहुंच बनाई।

डॉ. वर्मन बताते हैं कि कोविड टीकाकरण अभियान जनपद में तेजी से चल रहा है। हम इसके लिए

पूरी जी-जान से लगे हुए हैं। वे बताते हैं कि लोगों को जागरुक करने के लिए हम लगातार काम कर

रहे हैं। उन्होंने बताया कि वे टीकाकरण केंद्रों को रोज दौरा करते हैं। समय से केंद्रों पर वैक्सीन

पहुंचाने से लेकर लोगों को टीका लगवाने तक वे अपनी नजर रखते हैं। उन्होंने बताया कि वे

टीकाकरण केंद्रों पर जाकर लाभार्थयों को जागरुक भी करते हैं कि वे टीका लगवाने के बाद भी मास्क

पहनें और अपने करीबियों को भी कोविड टीकाकरण के प्रति जागरुक करें।

जनपद में डॉ. वर्मन के निर्देशन में शासन से निर्देश के बाद सामान्य टीकाकरण कार्यक्रम भी किया

गया। उन पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का भी प्रभार है, इसके तहत व शहरी और ग्रामीण इकाईयों

पर होने वाले वीएचएनडी सत्रों का भी संचालन करा रहे हैं। इसके साथ ही अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर

भी उनका ध्यान केंद्रीत है। जनपद में अब तक कोविड टीके की 819095 डोज लग चुकी हैं।इसमें 713316 लोगों को पहली डोज और 105779 लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है। 


डॉ. वर्मन ने कहा कि एक चिकित्सक होने के नाते उनका धर्म है कि वे आम जनमानस को रोगों से

दूर रखने में सफल हों और जो रोगी हैं उन्हें उपचार मिले।