कांग्रेस नेता उपेन्द्र सिंह ने धनौली-सिरौली निवासी धरने पर बैठे,उन्हें दिया समर्थन।




हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने आज अपने कांग्रेस के साथियों के साथ धनौली सिरौली रोड पर लगातार तीन दिन से चल रहे क्षेत्रवासियों के धरने में पहुंचकर उनको अपना समर्थन दिया ।क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि यह धरना प्रदर्शन सड़क के निर्माण ,साइड के पक्के नालों के निर्माण के लिए कर रहे हैं सड़क की हालत बहुत दयनीय है और आवागमन का रास्ता बिल्कुल बंद है बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। कई गर्भवती महिलाएं इसमें गिर चुकी हैं ।आए दिन लोग चोटिल हो रहे हैं इसको लेकर 13 अक्टूबर 2020 को भी धरना प्रदर्शन किया था जिसमें प्रशासन के लोगों ने आकर भरोसा दिलाया था कि दो-तीन माह के अंदर स्थाई पक्के नालों का निर्माण और सड़क का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा।  यहां से सटे हुए 14-15 गांव के लोग निकलते हैं लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई प्रशासन की तरफ से  और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की तरफ से नहीं हुई है। इसको लेकर भारी रोष है ।उपेंद्र सिंह ने कहा इस मांग को प्रशासन उच्च अधिकारीयों के बीच में रखेंगे और अधिकारियों से निश्चित समय सीमा में कार्य कराने के लिए बात करेंगे ।यदि यहां से नहीं बात मानेंगे तो लखनऊ में बैठे प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी या मुख्य सचिव से समय लेकर वार्ता की जाएगी । उन्होंने कहा कि विकास का ढोंग करने वाली सरकार के कोरे वादे हैं और जब हवाई अड्डे के पास यह हालत है तो अंदर अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में क्या हालत होगी। उपेन्द्र सिंह के साथ किसान कांग्रेश के राष्ट्रीय सचिव उमाशंकर उपाध्याय, मनीष सोनी बीडीसी, भगवान सिंह, अजय शर्मा ,बृजेश तोमर ,सौरभ दुबे , शाहिद खां आदि साथ में रहे