अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर गोष्ठी का आयोजन।



हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

 भारतीय मुस्लिम विकास परिषद एवं उत्तर प्रदेश सर्वदलीय मुस्लिम एक्शन कमेटी के संयुक्त तत्वधान में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर गोष्ठी का आयोजन तिलक बाजार स्थित मुगल वाटिका पर किया गया । 

गोष्ठी की अध्यक्षता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष समी आगाई व संचालन एम. ए. काज़मी ने किया। गोष्ठी में मुख्य अतिथि मा.फादर मून लारजस थे। गोष्ठी में देश की वर्तमान, संप्रदायिक परिस्थितियों पर सभी वक्ताओं ने चिंता व्यक्त की । गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि माननीय फादर मून लारजस ने राजनैतिक हितों के लिए धर्म के दुरुपयोग को देश के हानिकारक करार दिया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष समी आगाई ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियां चिंताजनक हैं, यह बहुत ही दुख की बात है कि मौहम्मद साहब के महान व्यक्तित्व का सार्वजनिक रूप से अपमान किया जा रहा है, साथ ही ईसाई व सिक्ख समाज के ऊपर भी हमले हो रहे हैं परंतु उस पर कोई कार्यवाही होती नहीं दिख रही है । इस अवसर पर हम यह कहकर बच नहीं सकते कि सिर्फ चुनाव के समय ही घृणा के बीज बोये जाते हैं । ऐसे समय में समाज को आगे आकर अपनी जिम्मेदारी अदा करनी होगी। जिसके माध्यम से आपसी घृणा का वातावरण समाप्त किया जा सके । सैयद इरफान अहमद सलीम ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकारी स्तर पर सरकार द्वारा समय-समय पर योजनाओं के माध्यम से अल्पसंख्यक समुदाय के विकास के लिए कार्यक्रम तय किये जाते हैं उनका क्रियान्वयन में भी भेदभाव किया जा रहा है ,जिसके चलते देश के विकास में अल्पसंख्यक समुदाय अपनी भूमिका का उचित निर्वहन नहीं कर पा रहा है । डॉ सिराज कुरैशी ने कहा कि समाज को संगठित होकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष के लिए तैयार होना पड़ेगा। जिससे समाज को एक नयी दिशा दी जा सके। हमारे देश की राजनीति अवसरवादी हितों एवं चुनावों में वोट बटोरने के लिए बहुसंख्यक वर्ग को खुश करना और उत्तेजित नारों के माध्यम से उनका समर्थन प्राप्त कर अल्पसंख्यक तथा उनकी वास्तविक मांगों से दृष्टि फेरना भी इसी राजनैतिक हथकंडे का भाग है । गोष्ठी में प्रमुख रूप से सर्वश्री बुंदन मियां ,रवि अरोड़ा ,आकिब हुसैन ,अख्तर कप्तान, सुहेल कुरैशी ,बाबा सैफी ,इदरीश अब्बासी ,मुजम्मिल अंसारी, हुमायूं कुरैशी ,आरिफ अली, मुबीन निजामी आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। गोष्ठी में मुख्य रूप से अयूब खान, अकील ओवैसी ,महमूद खान, आकिब खान, वाजिद हुसैन ,मज़हर मसूद ,आसिफ खान ,मुजीब खान ,जीशान अली आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

रिपोर्ट-असलम सलीमी।