शासनादेश के बाद भी भौतिक शिक्षा का दबाव बना रहे है विद्यालय:मनोज शर्मा।

 


 
हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा 
कोविड19 के लॉक डाउन उनके उपरांत वर्ष 2020 से संघर्ष कर रही अभिभावक संस्था प्रोग्रेसिव एसोशियेशन ऑफ पेरेंट्स , टीम पापा के मनोज शर्मा ने एक विज्ञप्ति के मार्फत जानकारी दी है , 24 दिसंबर 2021 को शिक्षा सचिव श्रीमती आराधना शुक्ल जी के आदेश पत्र में बिंदु संख्या 14 - 15 - 16 में स्पष्ट आदेश है , किसी भी छात्र माँगे जाने पर विद्यालय को ऑनलाइन शिक्षा देनी होगी , कोई विद्यालय छात्र को भौतिक शिक्षा के लिये विवश नही करेगा , अभिभावक की बिना सहमति छात्रों को विद्यालय प्रवेश नही देगा।

साथ ही जिलाधकारी ,व जिला विद्यालय निरीक्षक को इस आदेश का अक्षरस पालन कराने को भी कहा गया है।

आदेश सभी बोर्ड के लिये हैं ।

इससे यह स्पष्ट हो जाता है  , शाशन के आदेश का न विद्यालय पालन कर रहें है और न ही जिला प्रशासन इस ओर नजर बनायें हुए  है , चिंतित अभिभावक बच्चों की जीवन रक्षा व शिक्षा के भविष्य को लेकर बेचैन है , इसी सन्धर्व में 3 जनवरी 2022 को ई - मेल से पत्र लिख जिला विद्यालय निरीक्षक माहोदय श्री मनोज कुमार सिंह को भी आवेगत करा कर संस्था  ने शीघ्र आदेश कर अभिभावकों को राहत देने का निवेदन किया है , जिसका जवाब प्राप्त नही हुआ है ,

संस्था हर सम्भव प्रयास कर अभिभावकों को राहत दिलवाने के लिये प्रयास कर रही है ,

शीघ्र समाधान न होने पर आंदोलन के संधर्ब में अभिभावकों के साथ मिल कर निर्णय लिया जाएगा ।

विशेष:-

संस्था को जानकारी प्राप्त हुई है ,  हमारे ई - मेल भेजने के बाद आज जिला प्रशासन ने सभी कक्षा को ऑनलाइन के लिये आदेश जारी कर दिये है।

अभिभावक छात्र सेवा को संकलित आपकी अपनी संस्था ,

प्रोग्रेसिव एसोसिएशन ऑफ परेंट्स - टीम पापा

समय-6=43 P M