राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर ,कृष्णा कॉलेज ऑफ़ साइंस एण्ड रूरल टेक्नोलॉजी ,आगरा में सम्पन्न।

 



हिन्दुस्तान वार्ता।

आगरा:  22 जून 2022,से राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर कृष्णा कॉलेज ऑफ साइंस एंड रूरल टेक्नोलॉजी,बमरौली कटारा में शुरू हुआ।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता ..कृष्णा कॉलेज ऑफ साइंस एंड रूरल टेक्नोलॉजी के प्रधानाचार्य डॉक्टर ए के गौतम जी ,उप प्रधानाचार्य डॉक्टर जयशंकर सिंह जी ने की। शिविर में कार्यक्रम अधिकारी हेमलता जी व अन्य शिक्षक गण दीपमाला जी, पूजा जी ,जूही जी सिमरन जी ,सना जी ,अनुपम यादव जी, रमाशंकर जी, पिंकू जी के सहयोग से विद्यार्थियों को  सामाजिक मुद्दे जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जल संरक्षण, नशा मुक्ति, वृक्षारोपण मानवता आदि समझाने का अवसर प्राप्त हुआ एवं विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास को भी ध्यान में रखा गया तथा विद्यार्थियों ने विभिन्न मुद्दों पर गांव गांव जाकर रैलियां नुक्कड़ नाटक तथा गायन द्वारा आम जनमानस को जागरूक भी किया ।

इसी प्रकार राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतिम दिन छात्रों को अपना कौशल दिखाने का पूरा अवसर मिला, जहां विद्यार्थियों ने नृत्य गायन तथा भाषण द्वारा अपने अतुल्य कौशल का प्रदर्शन किया।     राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का भव्य समापन 28 मार्च को हुआ।

 इस सफल आयोजन में कॉलेज के प्रबंध समिति एवं प्राचार्य- उप प्राचार्य एवं शिक्षक गण, कॉलेज सहयोगियों , विद्यार्थियों आदि की सराहनीय भूमिका रही।