आगरा के हेल्प आगरा हॉस्पीटल में मिलेगी निःशुल्क डायलिसिस सेवा।



हिन्दुस्तान वार्ता।

आगरा : मोती कटरा स्थित "हेल्प आगरा हाॅस्पिटल" में मरीजों को निःशुल्क डायलिसिस सेवा प्रदान होगी। यह डायलिसिस सेन्टर समाजसेवी 'स्व श्री सुमेर चंद जैन जी की स्मृति में उनके परिवारीजनों ने  स्थापित कर जनसेवा हेतु संस्था को समर्पित किया है। 

श्री सुमेर चंद जी का आज ही के दिन एक साल पूर्व हेल्प आगरा परिसर में कोरोना से स्वर्गवास हो गया था।

सोमवार को इस डायलिसिस सेन्टर का उदघाटन मुख्य अतिथि ,भारत सरकार के कानून व न्याय राज्य मंत्री श्री एस पी सिंह बघेल व विशिष्ट अतिथि अपोलो अस्पताल, दिल्ली के सीनियर नेफ्रोलॉजिस्ट डॉक्टर डी.के.अग्रवाल जी के संयुक्त  कर-कमलों से हुआ।

 सभी ने डायलिसिस सेन्टर स्थापित करने वाले सुमेर चंद परिवार की इस पहल को सराहा।

 यहां मरीज को उच्चस्तरीय सेवाएं व सुविधाएं नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ.अमित नारायन गुप्ता की देखरेख में प्रदान होगी।

यहां मरीज की डायलिसिस में  हर बार नया डायलेजर इस्तेमाल होगा।डायलेजर मरीज को स्वयं लाना होगा।

 महामंत्री किशन‌ अग्रवाल ने‌ बताया कि मरीजों की सुविधा के  लिए डायलेजर की व्यवस्था 'हेल्प आगरा फार्मेसी पर लागत मूल्य पर की गई है। यहां कुल 8 मशीनें स्थापित की गई है। एक मशीन पर सिर्फ हेपिटाइटिस बी एवं सी वाले मरीजों की डायलिसिस होगी।

मीडिया प्रभारी नन्द किशोर गोयल ने बताया कि आगे फिस्टुला व किडनी ट्रांसप्लांट सुविधा की ओर भी संस्था का प्रयास रहेगा।आगरा में निशुल्क डायलिसिस सेवा प्रदान करने वाला यह पहला सेन्टर है। डायलेजर को छोड़ सभी खर्च संस्था स्वयं वहन करेगी। 

अध्यक्ष रामसरन मित्तल ने सुमेर चंद जैन के परिवार के प्रति आभार जताया।

इस मौके पर सुमेर चन्द जैन के परिवारजनों की उपस्थिति सराहनीय रही।

इस पुनीत मौके पर उद्योगपति पूरन डाबर, फिरोजाबाद  र्टोमा सेन्टर के अध्यक्ष पी के जिंदल , डॉ एस सी गुप्ता, प्रेमचंद जैन,तनवीर , मुकेश जैन, श्रीमती मंगेशलता जैन,सीए एस सी जैन, सुरेंद्र जैन, नंदकिशोर गोयल आदि उपस्थित रहे। 

अतिथियों का स्वागत अजय मित्तल, राकेश गर्ग,श्रीमती शुभम मंगल आदि ने किया।