अवैध खनन को संरक्षण के आरोप में कोटला चौकी के पूरे स्टाफ पर कार्रवाई।



हिन्दुस्तान वार्ता।

फ़िरोज़ाबाद के एसएसपी आशीष तिवारी ने नारखी थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी कोटला के पूरे स्टाफ को लाइनहाजिर कर दिया है.अवैध खनन को संरक्षण देने के लगे आरोप जांच में सही पाए जाने के बाद एसएसपी ने यह कदम उठाया है।

जिन पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई हुयी है, उनमें चौकी प्रभारी दरोगा नरेंद्र कुमार,हेड कांस्टेबल अनार सिंह, कांस्टेबल सुखबीर और विनोद शामिल है.पुलिस के वरिष्ठ अफसरों को शिकायत मिली थी कि इस इलाके में मिट्टी का गैर कानूनी ढंग से खनन हो रहा है साथ ही बालू और मिट्टी से लदे डंपर यहां से गुजरते है.कोटला चौकी के पुलिसकर्मियों द्वारा कार्रवाई किये जाने की बजाय उन्हें संरक्षण दे रहे है।