शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे साहेब के 62 वें जन्मदिवस पर भव्य आयोजन।

 



हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

आज 27 जुलाई को पक्ष प्रमुख श्री उद्धव साहेब ठाकरे के 62 वां जन्म दिवस जिला आगरा के शिवसैनिकों द्वारा जिला प्रमुख वीनू लवानियां जी के नेतृत्व में बड़े ही धूम धाम से मनाया गया । 

  पार्टी मुख्यालय पर उनकी लंबी आयु के लिए पूजा अर्चना- हवन आदि किया गया। अनुष्ठान के बाद प्रसाद/मिष्ठान वितरण किए गए। कुष्ट रोगियों को खाना व दवाइयों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में सभी शिवसैनिकों ने हिंदुत्व की रक्षा का लिया संकल्प।