हिन्दुस्तान वार्ता।
आगरा।टूंडला के पास नगला केशोराय मे शिव मंदिर पर रहने वाले संत कन्हैया दास महाराज के साथ संत समाज मे रहने वाले देश भक्त ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी ने वृक्ष लगा कर सतेन्द्र सिह राघव जी के जन्मदिन को मनाया और सभी लोगो से निवेदन है कि जब आपका जन्मदिन आये तो एक वृक्ष लगाये और सभी लोगो को जागरूक करे क्योकि वृक्ष हमारे जीवन मे बहुमुल्य है आज से हम सभी शपथ ग्रहण करते है कि जब भी परिवार मे किसी का जन्मदिन आयेगा तो हम लोग कम से कम एक वृक्ष लगायेगे "वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ।
रिपोर्ट:ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी

