श्री 1008 चिंतामणि भगवान पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर ट्रस्ट में श्री जी का अभिषेक एवं अन्य शुभ कार्य सम्पन्न।




हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

आगरा में आज श्री 1008 चिंतामणि भगवान पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर ट्रस्ट एम.के.पुरम,पश्चिमपुरी में अमृत पर्युषण महापर्व का आठवें दिन उत्तम त्याग के दिन आज पंडित श्री आशुतोष शास्त्री के सानिध्य में श्री जी का अभिषेक हुआ। संगीतकार दीपेश जैन ने संगीतमय पूजन करवाया बड़े भक्ति भाव से और पंडित श्री आशुतोष शास्त्री के आज अपने प्रवचन में कहा दान चार प्रकार का होता है (आहार दान, औषधि दान, अभय दान और ज्ञान दान) तथा वह चार प्रकार के संघ (मुनि, आर्यिका, श्रावक, श्राविका के समूह) को देना चाहिए। क्योंकि धन तो बिजली की चमक के समान नाशवान है अतः मनुष्य भव में इसका दान दे कर लाभ ले लेना चाहिए। इस प्रकार, त्याग और दान में मात्र नाम का ही अंतर समझना। जब पर-वस्तु में अपनेपन का त्याग होता है, तब स्वयं को सच्चे सुख का दान होता है। और दोनों ही राग-द्वेष के अभाव (नाश) पूर्वक होते हैं। जब तक राग नहीं छूटेगा तब तक किसी वस्तु का दान नहीं हो पाएगा, और जब तक राग-द्वेष को अपना अहित करने वाला नहीं समझेंगे, तब तक उनका त्याग नहीं कर पायेंगे। अतः, दोनों का स्वरूप समझ कर दोनों को अपने जीवन में प्रगट करना चाहिए।   आगरा के मेयर नवीन जैन जी का सम्मान मन्दिर कमेटी ने किया। इस मौके पर मन्दिर कमेटी के संरक्षक केवल चन्द जैन, अध्यक्ष

राजेश जैन, पंकज जैन, शैलेंद्र जैन, अमित जैन, उपाध्यक्ष अनुराग जैन मंत्री राहुल जैन, सहमंत्री विशाल जैन, अर्थमंत्री संजय जैन,सचिन जैन रवि जैन संगठन मंत्री विपिन जैन अमर जैन राजीव जैन राजेश जैन अपर्णा, विपिन जैन, राकेश जैन टीचर,अमित जैन,रत्नेश जैन, मीडिया प्रभारी चक्रेश जैन  एवं राहुल जैन और सकल जैन समाज था।