आगरा:किसानों का धरना 36 वें दिन भी जारी।

 


हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

विकास खण्ड फतेहपुर सीकरी के राजस्थान सीमा से सटे लगभग 50 गांवों के गिरते भूगर्भ जलस्तर के 600 फुट तक पहुंच जाने के कारण लगभग 8 हजार हेक्टेयर जमीन की सिंचाई की समस्या के समाधान हेतु नई नहर निर्माण  व नई नहर निर्माण के प्रयासों में शिथिलिता बरतने वाले अधिशासी अभियंता शरद सौरभ गिरी लोअर खण्ड आगरा नहर आगरा के निलम्बित किए जाने के लिए अधीक्षण अभियन्ता ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव तृतीय मंडल सिंचाई विभाग के कार्यालय प्रताप पुरा आगरा पर किसान पिछले 36 दिनों से रातों दिन अनवरत धरानारत हैं।

    किसान नेता चौधरी दिलीप सिंह ने बताया है कि दिनांक 03/08/22 से धरानारत किसानों को सिंचाई विभाग के अधिकारियों से लेकर पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारियों के द्वारा कई बार मान मनोब्बल कर धरना खत्म कराने के लिए  प्रयत्न किया जा चुका है, लेकिन धरानारत किसान नहर निर्माण की फाइनल सर्वे हो जाने  व नई नहर निर्माण के जनहित के कार्य में असहयोग कर शिथिलिता बरतने वाले अधिशासी अभियंता शरद सौरभ गिरी के निलंबन की मांग पर अड़े हुए हैं।

    किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन को मद्देनजर रखते हुए आनन फानन में सिंचाई विभाग के उच्च अधिकारियों ने आईआईटी रुड़की की तीन सदस्यीय विशेषज्ञ टीम के द्वारा 13 व 14 अगस्त को प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय भौगोलिक निरीक्षण करवा कर नई नहर की संभावनाओ को तराशने के लिए प्री सर्वे करा दी गई हैं, लेकिन विशेषज्ञ टीम की प्री सर्वे रिपोर्ट का इंतजार कर रहे किसानों को अभी तक रिर्पोट भी उपल्ब्ध नही कराई गई है।

    धरने में मुख्य रूप से किसान नेता द्वारिका प्रसाद उपाध्याय सहित चौधरी यशेंद्र आर्य, अशर्फी शर्मा,रामप्रकाश नरवार, दाताराम लोधी प्रधान,जल सिंह नरवार, केशव बघेल, राधा देवी ,बाबूलाल कुशवाह, लोकेश शर्मा आदि किसान शामिल रहे।