शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर,आवास विकास कॉलोनी, सिकन्दरा में सुगंध दशमी पर्व का आयोजन।

 




हिन्दुस्तान वार्ता।

आगरा शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर सेक्टर 7 आवास विकास कालोनी सिकंदरा में पर्युषण महापर्व के मौके पर आज उत्तम संयम धर्म के छठवे दिन सुगंध दशमी का पर्व मनाया गया। 

इस अवसर पर शांतिधारा प्रथम कलश करने वाले महानुभाव श्री सुरेश जैन ने बोली लेकर प्राप्त किया तथा दूसरे शांति धारा कलश करने वाले महानुभाव श्री नितिन जैन, अतिन जैन सेक्टर सात ने सहायक इंद्र श्री संदीप जैन सी ए रहे तथा लकी ड्रा के इंद्र श्री विपुल जैन रहे। श्री चंद्रप्रभु भगवान जी का अभिषेक हुआ एवं शांतिधारा हुई।  

आज पंडित अभिषेक शास्त्री ने कहा कि संयम बड़ी सावधानी से" अपनी इंद्रियों को वश मे करना, संयम है। व्रत व समिति का पालन करना, मन-वचन-काय की अशुभ प्रवत्तियों का त्याग करना, इन्द्रियों को वश में करना उत्तम संयम धर्म है। सभी जीवों की रक्षा करना तथा करने का भाव निरंतर होना, प्राणी संयम है। पांच इन्द्रियों व मन को नियंत्रण में रखना तथा रखने का निरंतर भाव होना, इन्द्रिय संयम है।

आज के दिन हमे कुछ समय निकाल कर विचार करना ही चाहिए कि क्या हम, हमारी क्रियाएँ, हमारे भाव संयमित हैं, हमारे जीवन में संयम का कितना प्रभाव है अपने से बलहीन कोई टकरा गया तो उसकी हिंसा तन व वचन से करदी, कहीं कोई बलशाली टकरा गया तो भावों से ही उसकी हिंसा करली भूख लगी, जो मिला खा लिया, प्यास लगी, जो मिला पी लिया, किसी से कलह हुई, तो मुँह में आया कह दिया। आज श्री शांतिनाथ युवा मंडल ने मंदिर में भगवान का पालना, झरना, गाय का दूध के नीचे भगवान महावीर की मूर्ति निकालते हुई, झरना आदि झांकी सजवाई। इनका अनावरण श्री महेश चंद्र जैन सेक्टर 12, पालना झुलाने का काम श्री विनय जैन जितेश जैन पुष्प दीप एन्क्लेव व आरती करने का सौभाग्य श्री निर्मल कुमार जैन श्रीमती शालिनी जैन ने प्राप्त किया। जैन समाज के लोग देखने के लिए उत्साहित थे। इसके बाद श्री जी की आरती उतारी। शांतिनाथ युवा मंच के जितेश जैन, वैभव जैन, मोहित जैन, राकेश जैन पेंट, सिद्धार्थ जैन, विपुल जैन, आलोक जैन, राकेश जैन टीचर, शीतल जैन, आदिश जैन, सिद्धांत जैन, दीपक बैनारा, विशाल जैन, अंकुर जैन, मीडिया प्रभारी राहुल जैन थे l आज रंगोली प्रतियोगिता हुई एवं शास्त्र, आरती के थाल सजाए गए। श्री शांतिनाथ मंदिर प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष राजेश बैनाड़ा, मंत्री विजय जैन निमोरब, कोषाध्यक्ष मगन कुमार जैन, महेश चंद जैन, हेमा जैन, सतीश जैन, राजेंद्र जैन, अरुण जैन, कमल कुमार जैन मीडिया प्रभारी राहुल जैन आदि थे। मीडिया प्रभारी राहुल जैन ने बताया कि जैन मिलन अहिंसा की और से सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम को सांय 8:30 बजे से होगा l