प्रधानमंत्री आवास योजना लाभार्थियों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

 



हिन्दुस्तान वार्ता।किरावली

प्रधानमंत्री आवास योजना के वंचित लाभार्थियों ने उप जिला अधिकारी अनिल कुमार सिंह को सौंपा ज्ञापन।

 नगर पंचायत में कई साल से वंचित पड़े प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों ने उप जिलाधिकारी अनिल कुमार को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है कि पूर्व चेयरमैन द्वारा डेढ़ वर्ष पूर्व 6 सूची विभाग को भेजी गई थी, जिनमें पांच सूचियों के लिए लाभार्थियों को धन मिल चुका है। अन्य पात्र लाभार्थियों को अभी तक आवास की सुविधा नहीं मिल सकी है। 

ज्ञापन में कहा गया है। कि प्रधानमंत्री आवास योजना लाभार्थियों की एक सूची पिछले कई साल से अधर में लटकी पड़ी है। कई आवेदनों की जांच भी नहीं की गई है। जिन लाभार्थियों के आवेदन पूरे हो चुके हैं।

जांच के उपरांत उनके लिए भवन निर्माण हेतु धनराशि उपलब्ध नहीं कराई गई है।

लाभार्थियों ने क्षेत्रीय विधायक चौधरी बाबूलाल और उप जिलाधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन देने वालों में पुष्पेंद्र सिंह, नारायण सिंह ,पप्पू ,धर्मेंद्र, कमल सिंह ,देवेंद्र सिंह,रामजीत, दीवान सिंह, लक्ष्मण सिंह, राजू, समीम के अलावा शांतनु कुमार उर्फ छोटू सभासद ने ज्ञापन देने वालों का नेतृत्व किया।

रिपोर्ट-आर.के.लवानिया।