"वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स,लंदन ने सम्मानित किया, आगरा के सुप्रसिद्ध समाजसेवी डॉ. विजय किशोर बंसल को।

 


हिन्दुस्तान वार्ता।धर्मेन्द्र कु.चौधरी

आगरा: 8 नवंबर 2022, लंदन के बैरिस्टर अध्यक्ष एवं सीईओ संतोष शुक्ला ने आगरा के सुप्रसिद्ध समाजसेवी डॉ. विजय किशोर बंसल को सम्मान-पत्र के माध्यम से उनके समाज के प्रति उदारता, समाजसेवा, सांस्कृतिक संवर्धन, समाज में समाजिक समता- समरसता कायम रखने पर एवं मानवीय संवेदनाओं की प्रशंसा करते हुए,वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की केन्द्रीय कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्यों के साथ डॉ. बंसल के कार्यों को सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है ।

इससे पूर्व भी विगत वर्षों में डॉ. बंसल को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पीएचडी एवं डीलिट की मानद उपाधि एवं दो दर्जन से अधिक अवार्डों से नवाजा जा चुका है, जिनमें प्रमुख तौर पर न्यूयार्क सिटी की नसाउ काउंटी, मदर टेरेसा ह्यूमैनिटी अवार्ड,

लिटरोमा कोरोना वाॅरियर,

लाइव 24 ग्रुप से कोरोना वाॅरियर,

इंटरनेशनल अचीवर्स काउंसिल एंड पीस यूनिवर्सिटी अचीवर्स एक्सीलेंसी अवाॅर्ड, फेस ग्रुप भारत रत्न अवार्ड,

जर्मनी इंटरनेशनल पीस यूनिवर्सिटी,

इंटरनेशनल यूनिसेफ काउंसिल,

डाॅ.अब्दुल कलाम अवाॅर्ड,

लाॅयर्स विजन, इंटरनेशनल अम्बेसडर ऑफ ह्यूमैनिटी इंटरनेशनल ह्यूमैन राइट्स, द अमेरिकन किंग्स यूनिवर्सिटी जैसे अंतर्राष्ट्रीय मंचों से अलंकृत किया जा चुका है।

ये सम्मान मिलने पर शहर के समाजसेवी, सांस्कृतिक कर्मी एवं शुभ चिंतकों ने हर्ष व्यक्त किया है। सभी ने डॉ.विजय किशोर बंसल जी के उज्जवल भविष्य की कामना की।