आगरा:श्री श्याम लाडला परिवार द्वारा शहर में धूमधाम से निकाली गई,आमंत्रण यात्रा।



हिन्दुस्तान वार्ता।

आगरा:श्री श्याम लाडला परिवार सेवा समिति रजि० आगरा, समिति के चतुर्थ वार्षिक उत्सव एवं खाटू श्याम जी भजन संध्या कार्यक्रम के अंतर्गत, सात दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम दिन एक आमंत्रण यात्रा निकाली गई।

 आमंत्रण यात्रा श्री श्याम लाडला अमृत गौशाला फ्रीगंज से चलकर धूलियागंज घटिया फुलट्टी ,रावतपाड़ा ,छत्ता बाजार कचहरी बेलनगंज भेरो बाजार होती हुई खाटू श्याम जी मंदिर पर समाप्त हुई।

 श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने के लिए आमंत्रित किया गया। समिति के अध्यक्ष श्री जितेंद्र अग्रवाल ने बताया कि यात्रा में करीब 50 से अधिक चार पहिया वाहन एवं 100 से अधिक दो पहिया वाहनो से श्याम प्रेमियों ने शहर का भ्रमण कर, हाथों में बाबा के निशान लेकर पूरे शहर वासियों से बाबा के संकीर्तन में आने के लिए आमंत्रित किया।

 आमंत्रण यात्रा मे नीरज गुप्ता, प्रिंस जैन, शुभम गोयल ,विष्णु खंडेलवाल, विनय अग्रवाल, सचिन गर्ग, सोनेन्द्र चौहान ,अजय गोला हितेश गोला राजीव अग्रवाल मनीष बंसल आदि काफी संख्या में समिति के सदस्य मौजूद रहे।