गर्भ संस्कार एवं मेटरनिटी होम के लिए भेंट की रु.1,11000/की धनराशि।



श्री खाटू श्याम जी स्वयं सेवक परिवार, प्रताप नगर, केशव कुंज, के तत्वावधान में कल शुक्रवार से शुरू होने जा रही श्रीमद्भागवत कथा की पूर्व बेला आज गुरूवार को निकाली गई मंगल कलश  यात्रा का श्री चन्द्रभान साबुन वाले सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य स्वागत किया गया। स्वागत के दौरान श्री खाटू श्यामजी स्वयं सेवक परिवार की ओर से रु.1,11000/रू की धनराशि गर्भ संस्कार एवं मेटरनिटी होम के लिए ट्रस्ट के संस्थापक अशोक अग्रवाल एडवोकेट को भेंट की। 

ज्ञात हो कि जयपुर हाउस क्षेत्र के निकट स्थित खतैना रोड पर श्री चन्द्रभान साबुन वाले सेवा ट्रस्ट की ओर से सशक्त, मेधावी व संस्कारवान सन्तान के जन्म को लेकर शास्त्रों में वर्णित गर्भ संस्कार का अनुपालन कराकर सकारात्मक व आधुनिक सुविधाओं से युक्त  वातावरण में प्रसव सेवा उपलब्ध कराने के गर्भ संस्कार एवं मेटरनिटी होम की स्थापना की आधारशिला रखी जा चुकी है। 

निर्माण कार्य चल रहा है। सेवा प्रकल्प प्रेरणास्रोत अशोक गोयल ने श्री खाटू श्यामजी सेवक परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि धार्मिकता के साथ सामाजिक सरोकार का उदाहरण प्रस्तुत कर समाज को एक नई दिशा पेश की है। 

इस मौके पर अमित अग्रवाल,टीटू गोयल, भागवत कथा के मुख्य यजमान राजीव अग्रवाल , मीडिया प्रभारी नंदकिशोर गोयल,अनूप अग्रवाल, दीपक जैन, किशोर अग्रवाल,पिंटू भाई, बन्ने भाई तथा प्रभात भाई, मनोज अग्रवाल, रमेश अग्रवाल  आदि की उपस्थिति रही।