बजट में सीनियर सिटीजन को छूट दी जाए:आगरा मंडल व्यापार संगठन।



हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

आगरा मंडल व्यापार संगठन ने माननीय वित्त मंत्री से मांग की है कि आम बजट एवं रेल बजट संयुक्त होने के कारण,सीनियर सिटीजन को मिलने वाली छूट को फर्स्ट और सेकंड एसी को छोड़कर थर्ड एसी एवं स्लीपर क्लास में किराए में पुनः छूट प्रदान की जाए, क्योंकि इसमें मध्यम श्रेणी के लोग सफर करते हैं जबकि सरकारी अधिकारी, नेताओ को सरकार द्वारा सफर करने के लिए पास मुहैय्या कराया जाता है इसलिए मध्यम श्रेणी के लोगों को भी राहत मिलनी चाहिए।

 इसके अलावा वंदे भारत जैसी ट्रेनों को भी चलाने का भी बजट में अतिरिक्त राशि का प्रावधान किया जाए।

संगठन ने वित्त मंत्री से यह भी मांग की है कि पूर्व में सर्विस टैक्स की दर 10.5%  एवं 12% हुआ करती थी लेकिन वर्तमान में सर्विस टैक्स की दर 18% है ,इस कारण अधिकतम दर से आम आदमी पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है, उपभोक्ताओं द्वारा सर्विस, सेवाएं बार-बार ली जाती हैं और टैक्स अधिक मात्रा में ज्यादा बार अदा करना पड़ता है जैसे-खाद पदार्थ सेवाएं,जीवन रक्षक सेवाएं, बीमा सुरक्षा सेवाएं एवं सभी प्रकार की सेवाओं पर टैक्स अधिक मात्रा में देना पड़ता है। संगठन ने मांग की है कि आगामी बजट में व्यापारी, आम आदमी, महिला एवं बच्चों के हित के लिए सर्विस टैक्स की दरों में विचार कर उनमे कटौती करके उपभोक्ताओं को नववर्ष का तोहफा दिया जाए।

मांग करने वालों में संगठन के सर्वश्री पवन बंसल, त्रिलोक चंद शर्मा, राजेश गोयल, चरणजीत थापर, अरविंद बंसल, के.एल गोयल,राज कु.अग्रवाल, रिंकू अग्रवाल,शरद अग्रवाल, राकेश यादव, प्रकाश अग्रवाल, अनिल सिंघल, सौरभ अग्रवाल,सचिन बंसल, पंकज अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, सरिता गौतम, सुधीर कुमार अग्रवाल, रमाशंकर शर्मा, अखिलेश कुमार गुप्ता एडवोकेट, अशोक कुमार अग्रवाल, प्रदीप भगत, राजकुमार भगत, महेंद्र कुमार जैन आदि प्रमुख हैं।