फॉरेस्ट विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन।

 


हिन्दुस्तान वार्ता।

आगरा: 23 जनवरी 2023, फॉरेस्ट विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

 यह रैली कलाकृति से होकर ताज नेचर पार्क तक गई। रैली को हरी झंडी मुख्य अतिथि डॉ. प्रीति गुप्ता (धर्म पत्नी डॉ.अमित गुप्ता,मण्डल अध्यक्ष) ने दिखाई। 

 इस रैली के आयोजन की अध्यक्षता आई. एफ. एस.फॉरेस्टऑफिसर आयुषी मिश्रा ने की।आयुषी मिश्रा ने बताया कि इस रैली का उद्देश्य, महोबा में होने वाले बर्ड फेस्टिवल के प्रति लोगों को जागरूक करना है, जो 1 से 3 फरवरी के बीच होने वाला है।इस फेस्टिवल में अधिक संख्या में लोग पहुँचे और अपनी भागीदारी निभाएं।

इस अवसर पर चित्रकारी की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। सभी अतिथियों को पौधे देकर "ग्रीन आगरा- क्लीन आगरा'' का संदेश दिया गया। आयोजन में प्रसिद्ध समाज सेविका सुमन सुराना की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

  रैली में वाइल्डलाइफ एसओएस, एनसीसी ,केवी स्कूल,एनजीओ हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन, फोटोग्राफ क्लब और हॉर्टिकल्चर क्लब प्रेमी आदि सभी ने अपनी भागीदारी निभाई।