योगी राज में अब तक 10,933 मुठभेड़ हुई,जिसमें 183 कुख्यात अपराधी मारे गए।



हिन्दुस्तान वार्ता। धर्मेन्द्र कुमार चौधरी

लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में अपराधियों व माफियाओं के विरुद्ध जीरो टालरेंस की नीति के तहत कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ का सिलसिला भी जारी है। 

विगत उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे,अतीक के बेटे असद एवं उसके साथी शूटर मोहम्मद गुलाम को झाँसी में पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया।

 इस घटना को लेकर स्थानीय लोग मुख्यमंत्री योगी का गुणगान कर रहे हैं एवं हत्याकांड में शामिल बचे तीन लोगों का जल्द एनकाउंटर होने की आशा भी व्यक्त कर रहे हैं।

यूपी में अब तक हुई कुल मुठभेड़ के दौरान 23348 अपराधी पकड़े गए हैं। मुकाबले में 13 पुलिस कर्मियों ने भी अपने प्राणों का बलिदान दिया है। जबकि 1443 पुलिसकर्मी घायल हुए। 

 योगी राज में अब तक 10,933 मुठभेड़ हुई, जिसमें 183 कुख्यात अपराधी मारे गए।

अब तक मेरठ जोन में सर्वाधिक 3205 पुलिस मुठभेड़ में 64 अपराधी मारे गए हैं।