15% शुल्क वापिस न करने वाले विद्यालयों पर,कार्यवाही का आश्वासन:टीम पापा



हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा:14 जून,प्रोग्रेशिव एसोसिएशन ऑफ पेरेंट्स टीम पापा के संस्था संरक्षक/संस्थापक मनोज शर्मा ने , आगरा जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार सिंह से भेंट कर उच्चन्यायालय व शाशन आदेश का उलंघन कर विद्यालयों द्वारा,सत्र 2020/21 सालाना शुल्क में से 15% प्रतिशत शुल्क वापिस नही करने की शिकायत करते हुये चर्चा की, साथ ही मा0 सुप्रीमकोर्ट का वह आदेश भी उपलब्ध करवाया जिसमे मात्र उन विद्यार्थियों की शुल्क वापिसी पर मा0 उच्चतम न्यालय ने रोक लगाई है,जो विद्यार्थी विद्यालय छोड़ कर जा चुके हैं।

( गौर तलब है,उत्तर प्रदेश प्रयागराज उच्च न्यायालय ने अपने शुल्क वापिसी के आदेश में, उन विद्यार्थियों के लिये भी शुल्क वापिस करने के आदेश दिये थे जो विद्यार्थी विद्यालय छोड़ कर चले गये हैं )

 जिला विद्यालय निरीक्षक जिला आगरा, ने उच्च न्यालय एवं शासनादेश का पालन न करने,फीस वापिस न करने वाले विद्यालयों पर, कार्यवाही का आश्वासन टीम पापा को देते हुये कहा है कि जो विद्यालय शुल्क वापिस नही कर रहे हैं, उन विद्यालयों व उनके कुछ अभिभावकों से संस्था शिकायत पत्र दिलवायें, विभाग निश्चित ही उन विद्यालयों पर तत्काल नियम अनुसार कार्यवाही करेगा।

संस्था ने अभिभावकों से अपील की है , सत्र 2020/21 की 15% शुल्क अगर आपका विद्यालय वापिस नही कर रहा है, तो कृपया निम्नलिखित नम्बरो पर सूचित करें,ताकि सारणी बना कर उन विद्यालयों की शिकायत की जा सके,

अरुण मिश्रा-7060662311

प्रवीन सक्सेना- 8449175197

दीपक वर्मा- 9997281862

अरुण भाटिया- 9634851963

अमर सिंह सेंगर-9411964921

शोभित जेतली- 8126591159

मनोज शर्मा

संरक्षक/संस्थापक

प्रोग्रेशिव एसोसिएशन ऑफ पेरेंट्स

(टीम पापा)

मो.9536594413