न्यू मार्केट जीवनी मंडी ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने रोपे 51 पौधे।




− विश्व पर्यावरण दिवस पर दिया जलवायु संरक्षण का संदेश।

− नेशनल चैंबर के अध्यक्ष राजेश गोयल बोले, वायु प्रदूषण पर नियंत्रण जरूरी।

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर न्यू मार्केट जीवनी मंडी ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा न्यू मार्केट, जीवनी मंडी स्थित पार्क में 51 पौधे रोपित किये गए। 

5 जून 2023, दिन सोमवार को हुए पौधारोपण समारोह के मुख्य अतिथि नेशनल चैंबर आफ इंडस्ट्रीज एवं कॉमर्स के अध्यक्ष राजेश गोयल थे।

 उन्होंने पर्यावरण दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि ताजमहल के कारण हमारे शहर को वायु प्रदूषण से मुक्त रहने की अति आवश्यकता है। मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष मुरारी लाल गोयल ने कहा कि विकास की लहर थम नहीं सकती, तो ऐसे में आवश्यक है कि अधिक से अधिक पौधे रोपित किये जाएं। साथ ही निर्माणाधीन स्थलों को कवर करके निर्माण कार्य संपन्न कराया जाए। विशिष्ट अतिथि श्री सीमेंट कंपनी के टैक्निकल मैनेजर वसीम अहमद ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी हर व्यक्ति की है। यदि हर व्यक्ति हर माह एक पौधा भी रोपित और उसकी देखरेख करेगा तो पर्यावरण संरक्षण स्वतः हो जाएगा। 

इस अवसर पर देवेंद्र चौहान,शक्ति सिंह भदौरिया, नेशनल चैंबर के उपाध्यक्ष मनोज बंसल और कोषाध्यक्ष योगेश जिंदल, नितिन अग्रवाल, विजित गुप्ता, संजय गुप्ता, मनोज गुप्ता, संजय जैन, श्वेतांक पांडे, मुकेश गुप्ता, अमित अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।