मोहर्रम की आठवीं तारीख़: ग़म में शब्बीर के जो रोते हैं! वो बड़ा नेक काम करते हैं।।



हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा:आज 27 जुलाई मोहर्रम की आठवीं तारीख पर आगरा का प्रसिद्ध  इमाम बाड़ा तिलक बाज़ार धनकोट मे हसनी इमाम बाड़े पर मोहर्रम का त्योहार बड़ी शान से मनाया गया।

इस इमाम बाड़े की सुन्दरता देखने योग्य है। इस इमाम बाड़े को जयपुर के प्रसिद्ध कारीगरों ने शीशों से सजाया है जो शीश महल के नाम से पुकारा जा रहा है।

इस इमाम बाड़े की नीव बरेली के शाह मोहम्द हसनेन उर्फ हसनी मियाँ सरकार ने रखी और आगरा के सज्जादा नशीन आस्ताना -ऐ- हज़रत मैकश खानकाह-ए- कादरिया नियाज़िया की ज़ेरे नजर इस आस्ताने को सजाया गया है। 

आज फैज़ अली शाह कादरिया नियाज़िया ने आस्तान-ए-हसनेन उर्फ हसनी मियां सरकार पर पहुंचकर फातिहा खानी में शिरकत फरमाई।

इस मौके पर सभी अकीदतमन्दो ने उनके साथ फातिहा में हिस्सा लिया और दुआये मागी।

दुआओ मे खास तौर से मुल्क में अमन चैन के लिये दुआये मांगी।

इस मोहर्रम की फातिह में भाग लेने वालो में फैज़ अली शाह कादरिया नियाज़ी के साथ शकील खान न्याज़ी, ज़हीर उद्दीन न्याज़ी, साजिद अली न्याज़ी, फैजान खान न्याज़ी, अमन इकराम न्याज़ी, मोहम्द इरशाद मौजूद रहे।

रिपोर्ट-असलम सलीमी।