संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय ने शीतल जल एवं शर्बत की लगाई प्याऊ।

 


हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा: 17 जुलाई,संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय,शिवपुरी , बल्केश्वर में, प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बल्केश्वर मेले में शीतल जल एवं शर्बत की प्याऊ लगाई गई।

 प्याऊ का शुभारंभ महाविद्यालय सचिव श्री मनमोहन चावला,प्राचार्य

डॉ०मोहिनी तिवारी व निदेशक रविकांत चावला द्वारा संयुक्त रूप से प्रातः 8:00 बजे किया गया।

 कार्य क्रम के इस पावन अवसर पर महाविद्यालय सचिव ने सभी क्षेत्रवासियों व छात्राओं को बल्केश्वर मेले की हार्दिक शुभकामनाएं दी और लोगों से मेले में गंदगी न फैलाने व सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील की है।उन्होंने कहा इससे हमारा पर्यावरण साफ- सुथरा व हरा भरा रहे और लोग शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकें ।  

महाविद्यालय प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय का ‌प्याऊ लगाने का उद्देश्य छात्राओं में धार्मिक व सामाजिक भावना का विकास करना है और समाज में सामाजिक समरसता बनाए रखने का संदेश देना है।

कार्यक्रम में व्यवस्थाएं संभालने में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की छात्राओं की व प्रवक्ताओं की भूमिका प्रशंसनीय रही।