हिन्दुस्तान वार्ता। ब्युरो
आगरा: 19 अगस्त,संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय ,शिवपुरी, बल्केश्वर मे ’वरिष्ठ नागरिक दिवस’ के अवसर पर, 12 वरिष्ठ महिलाओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री डॉ.अशोक अग्रवाल , महाविद्यालय के सचिव श्री मनमोहन चावला एवं उप प्राचार्या डॉ. सुषमा सत्संगी द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तदपश्चात महाविद्यालय मुख्य अतिथि,महाविद्यालय के सचिव एवम उप प्राचार्या द्वारा वरिष्ठ महिलाओ को माला,पटका एवम स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। आयोजन में...
1.संतो देवी
2. चंदा देवी बंसल
3.सुनीताअग्रवाल
4.चंद्रसखी
5.राजकुमारी उपाध्याय
6.सुमन गुप्ता
7.रामकली कुशवाह
8.संतोष शर्मा
9. पुष्पा शर्मा
10.राजकुमारी
11. कृष्णा अग्रवाल
12.राज कुमारी।
को सम्मानित किया गया।
महाविद्यालय के सचिव जी द्वारा सभी वरिष्ठ नागरिकों को शुभकामनाएं दी गई एवं उनके सुखी जीवन की मंगलकामना की,साथ ही वरिष्ठ महिलाओं ने छात्राओ के समक्ष अपने जीवन से जुड़े अनुभवों को साझा किया और छात्राओ से अपनी संस्कृति एवं संस्कारों को न भूलने की सलाह दी।
वरिष्ठ महिलाओं के लिए मनोरंजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी विजेता श्रीमती सुमन गुप्ता रही।
कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य संकाय द्वारा किया गया और धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्या द्वारा किया गया एवम कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में समस्त प्रवक्ताओं का पूर्ण सहयोग रहा।