पाँच दिवसीय क्षेत्रीय फ़ुटबॉल टूर्नामेंट 2023 का हुआ भव्य शुभारंभ।

 


हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा: सेन्ट जॉर्जेस स्कूल यूनिट-॥ में शनिवार दिनांक 26 अगस्त,  (सी.आई.एस .सी. ई. )क्षेत्रीय फ़ुटबॉल टूर्नामेंट-2023 का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया।

आयोजन में मुख्य अतिथि श्री सूरज राय (डेप्युटी कमिशनर ऑफ़ पुलिस,आगरा ) एवं विद्यालय के चेयरमैन डा॰ पी॰ पी॰ हाबिल (विशप डायसिस आगरा) रहे।

कार्यक्रम का आरम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष पॉल हाबिल एवं विद्यालय के प्रबंधक श्री विवेक डैनियल ने संयुक्तरूप से दीप प्रज्वलित करके किया।

 इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य व विद्यालय के प्रबंधक द्वारा मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 

कार्यक्रम में शहर के अग्रणीय विद्यालयों के माननीय प्रधानाचार्य,शिक्षकगण एवं गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में लखनऊ ज़ोन और उत्तराखंड ज़ोन की टीमें उपस्थित रही।

 इन सभी टीमों का नेतृत्व विद्यालय के पी॰टी॰आई॰ श्रीमती प्रतिभा रावत जैन एवं श्री संजीव कपूर के मार्गदर्शन में हुआ ।

 कार्यक्रम की संचालिका राशि जौहरी,श्रीमती मिनि वर्मा एवं श्रीमती मीनाक्षी  कुमार रही । 

सेंट जॉर्जेस स्कूल यूनिट-॥ के छात्र-छात्राओं द्वारा सब के स्वागत में रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए। छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाचार्य माननीय आशीष पॉल हाबिल द्वारा दिया गया। आयोजन मेंश्रीमती वंदना ओबेरॉय, श्रीमती मीतू अग्रवाल की उपस्थित सराहनीय रही।