जनहित सामाजिक सेवा संस्थान ने बड़े ही हर्षोल्लास से सेंट्रल जेल में मनाया,रक्षाबंधन।

 

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा:जनहित सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा रक्षाबंधन के पावन पर्व पर संस्था की सभी सदस्यों ने सेंट्रल जेल आगरा में निरुद्ध बंधियो एवं अधिकारियों के राखी बांधी एवं संस्था द्वारा सभी निरुद्ध बंदी भाइयों में मिठाई एवं फलों का वितरण किया।

 सेंट्रल जेल में बंदी भाइयों को इस त्यौहार पर संस्था द्वारा आश्वासन दिया गया कि भविष्य में उन्हें कभी भी आवश्यकता होने पर हम हमेशा उनके मदद के लिए साथ खड़े रहेंगे एवं बंदी भाइयों ने यह प्रतिज्ञा भी ली कि यहां से निकलकर वे सभी बहन एवं बेटियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाएंगे।

संस्था की महासचिव सोनी त्रिपाठी एवं पदाधिकारियों  द्वारा  श्री ओमप्रकाश कटिहार (अधीक्षक केंद्रीय कारापाल), आगरा सुश्री साक्षी चौधरी (उपकारापाल), श्री दीपांकर भारती (कारापाल), श्री विशाल मद्धेशिय( उपकारापाल) ,श्री कुलदीप पांडे (उपकारापाल) ,श्री विजेंद्र गिरी (उपकारापल) को पटका पहना कर सम्मानित किया गया। उन्हें संस्था की ओर से पौधे भी भेट किए गए। 

इस अवसर पर सभी बंदी भाइयों ने आभार व्यक्त कर सभी का अभिवादन किया और उनके द्वारा दिए गए भेंट स्वरूप पैसों को संस्था में सदस्यों ने अपने सभी बंदी भाइयों के लिए श्री दीपांकर भारती(कारपाल) जी को वही दान कर दिए।

 कार्यक्रम में संस्था महासचिव सोनी त्रिपाठी ,सरिता तिवारी, डॉ. नेहा सक्सैना, संतोष कुमार ,सुभाष चाहर, नीलम भदोरिया, मंजू शर्मा ,राजकुमारी पाराशर, सोनिया, निधि गुप्ता ,सुप्रिया कुशवाहा ,कशिश, खुशबू ,तरन निराली, यादव सिंह, गगनदीप,गौतम ,राज कुशवाहा,रितिक बंसल, प्रवीण ,विक्रम, ऋषभ आदि संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।