भारतीय नमो संघ द्वारा आयोजित सनातन उद्बोधन में आचार्य श्री श्रीकांत जी महाराज ने रखी,सरकार से"सनातन बोर्ड"बनाने की मांग

 


हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

कानपुर:भारतीय नमो संघ के राष्ट्रीय महामंत्री प्रशांत सिंह ने कानपुर में सनातन उद्बोधन सनातन जागृति सम्मेलन आयोजित किया।

आयोजन में पूर्ण सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उदासीन अखाड़े से प०पू०आचार्य श्री श्रीकांत जी महाराज ने दीप प्रज्वलित कर , सनातन पर उद्बोधन दिया और कहा कि सनातन आदि अनादि काल से चला आ रहा है और चलता रहेगा,क्योंकि सनातन धर्म ही नहीं अपितु ब्रह्म स्वरूप है। सनातन संस्कृति और ब्रह्म को कभी मानव स्थापित नहीं करता। ये मानव की मूर्खता है जो इसको समाप्त करने की सोचता है। ब्रह्म का कभी कोई अंत नहीं कर सकता। धर्म सत्य का स्वरूप है " धर्मो रक्षति रक्षितः “तुम धर्म की रक्षा करो,धर्म तुम्हारी रक्षा करेगा।"सनातन कभी कट्टरता नहीं सिखाता जो कट्टरता की बात करे वो सनातनी नही। धर्म कभी किसी पर थोपा नहीं जाता बल्कि धारण किया जाता है।

 "वसुधैव कुटुम्बकम" की भावना सनातन धर्म ही सिखाता है। धर्म में बड़ा कुछ है,धर्म से बड़ा कुछ नहीं। सनातन को जागृत करने के लिए हम सबको एकजुट होना होगा और जातियों में ना बँटकर एक धर्म ध्वजा के अंतर्गत रहना होगा। जो हमारे देवी देवताओं का विरोध कर रहे हैं, उनका बहिष्कार करना होगा ।

 इसके साथ महाराज जी ने योगी सरकार से मंच से सभी सनातनियो को सुरक्षित एवं कल्याण के लिए सनातन जीवन प्रणाली को संरक्षति रखने के लिए "सनातन बोर्ड"बनाने की अपनी मांग रखी।    

 सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में कानपुर महापौर श्रीमती प्रमिला पाण्डे, पंडित सुभाष झा, कल्याणपुर विधायक नीलिमा कटियार,गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी,नि कानपुर बुंदेलखंड भाजयुमो अध्यक्ष प.विकास दुबे, भोजपुरी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सिंह गहमरी ,गोल्डन बाबा मनोजानंद सेंगर ,भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी दीप अवस्थी ,व्यापार मंडल अध्यक्ष राहुल शुक्ला,अधिवक्ता राजाराम पाल ,विश्व हिंदू परिषद से बबिता कुशवाह और पूर्ण सेवा संस्थान से कोषाध्यक्ष गोपाल पाण्डेय, महेंद्र पाण्डेय और महिला उत्थान फाउंडेशन की चेयरमैन दिव्य पांडे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

  नमो संघ से दिशा पाण्डे,अर्पिता पाण्डे, ऋषभ,विमल गुप्ता,राहुल अवस्थी,सोनू पांडे,देवेश कुमार,दीक्षा सिंह,चारु शर्मा,हिमांशी चौहान, आर.एन.पांडेय,शिवम शर्मा,हिमांशु सिंह रैकवार,रवि कुमार, लोकेंद्र सिंह,लखन,संजय ,अंजली,जितेंद्र कुशवाहा,विनम्र सिंह,विवेक वर्मा,  समृद्धि,सन्ध्या,दीपक,आशीष चंदेल आदि की उपस्थिति सराहनीय रही।