बेस्ट एस्ट्रोलॉजर्स ग्रुप,सच के पहरेदार तथा केसरिया जाग्रति वाहिनी के अहोदेदारों ने किया धर्माचार्य अनंतचरण दास श्यामानंदी अजय कुमार जी का सम्मान।



हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

वृन्दावन ( उत्तर प्रदेश )16 अक्टूबर,बेस्ट एस्ट्रोलॉजर ग्रुप,सच के पहरेदार , केसरिया जाग्रति वाहिनी के अहोदेदार लुधियाना पंजाब से इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजर इंदरप्रीत सिंह खुराना, चंडीगढ़ से अधिवक्ता अशोक कुमार , दिल्ली से मनोज गुप्ता जी,दिल्ली से कोमल जी,जीरकपुर से वास्तु सलाहकार राजीव बांसल ,चंडीगढ़ से अधिवक्ता ऋतू सूद जी  ने मिलकर धर्माचार्य अनंतचरण दास शामानंदी श्री अजय कुमार जी को वृन्दावन में 24 सितम्बर 2024 को ज्योतिष महा सम्मलेन तथा धार्मिक आयोजन रात्रि भजन संध्या के सफल आयोजन हेतु सम्मानित किया।

उन्हें सनातन धर्म एवं ज्योतिष विद्या के प्रचार करने पर,गले में केसरिया अंगवस्त्र तथा मोतिओं की माला डाल कर सम्मानित किया गया।     

इसी क्रम में महर्षि वेदव्यास वेदप्रचार अनुसंधान गुरुकुलम,वृन्दावन, उत्तर प्रदेश ,पंडित दीनदयाल उपाध्याय विश्व वैदिक गुरुकुलम वृन्दावन तथा आल इंडिया फलौदी एस्ट्रोलॉजिकल रिसर्च -सोसाइटी ( रजिस्टर ) कोटा द्वारा आयोजित नवम विश्व ज्योतिष , तंत्र ,वास्तु , योग , आयुर्वेद एवं वेद महासम्मेलन वृन्दावन उत्तर प्रदेश में पंजाब के लुधियाना जिला के रहने वाले इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजर इंदरप्रीत सिंह खुराना को उनके द्वारा किये गए वैदिक एवं ज्योतिष अनुसन्धान शोधपत्र एवं उनके वक्तव्यों के आधार पर खुराना जी को 'श्री राधा रानी कृपा कटाक्ष सम्म्मान -2023 से सम्मानित किया गया।

 जिसमें इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजर खुराना जी का स्वागत गले में अंगवस्त्र,गले में फूल माला डाल कर किया गया।

 खुराना जी को 'विद्वान प्रतीक चिन्ह' की ट्रॉफी मोमेंटो ,सर्टिफिकेट सहित भेट करके सम्मानित किया गया। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष एवं मुख्या संयोजक धर्माचार्य अनंतचरण दास श्यामानंदी अजय कुमार जी द्वारा ये 9 नवम विश्व ज्योतिष सम्मलेन 22 , 23 , 24 सितम्बर 2023 को भगति वेदांत मंदिर, सुनरख बांगर रोड,वृन्दावन,उत्तर प्रदेश में करवाया गया,जिस में 350 से ज्यादा ज्योतिष के विद्वानों,संत महात्माओ , महा मंडलेश्वरों ,सामाजिक कार्यकर्ताओ ने भाग लिया। गौर तलब है कि खुराना जी बहुत से सामाजिक , राजनितिक , धार्मिक संस्थाओ के सलाहकार के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे है, जिन में से केसरिया जाग्रति वाहिनी भोपाल मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय सलाहकार ,पंच तत्व स्पिरिचुअल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट कुरुक्षेत्र हरियाणा के राष्ट्रीय सलाहकार,नक्षत्र 27 रिसर्च सेंटर फॉर एस्ट्रोलॉजिकल साइंस चंडीगढ़ के राष्ट्रीय सलाहकार, वयोम इंटरनेशनल ऑस्ट्रेलिया के इंटरनेशनल एडवाइजर जैसी संस्थाओ को सलाहकार की सेवाएं प्रदान कर रहे है। 

खुराना जी के साथ उनके साथी राजीव बंसल जीरकपुर , अधिवक्ता अशोक कुमार चंडीगढ़ ,मनोज गुप्ता जी दिल्ली ,अधिवक्ता ऋतू सूद चंडीगढ़ ,कोमल जी दिल्ली से ,अंजू जी मोहाली ,कविता वशिष्ट लुधियाना से , गुंजन अग्रवाल भोपाल मध्य प्रदेश,अर्चना कपूर पंचकूला हरियाणा ,अधिवक्ता रजनी जी भोपाल मध्य प्रदेश, आदि को भी सम्मानित किया गया। 23 सितम्बर को राधा अष्टमी के शुभ अवसर पर रात 9 बजे श्री मधुकर जी द्वारा अपनी संगीत मण्डली द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिस में सभी शर्दालुओ को भगवान् श्री कृष्ण जी तथा श्री राधा जी के जीवन पर आधारित भजन सुना कर विद्वानों को भगवान् की भगति रस से जोड़ा गया . चीफ गेस्टो में महंत अनंत श्री विभूषित माँ पीताम्बरा पीठादीश श्री रविन्दर दास जी महाराज भोपाल मध्य प्रदेश , महा मंडलेश्वर संत श्री कमल किशोर जी सहारनपुर उत्तर प्रदेश , महा मंडलेश्वर योगिनी गुरु माँ जी ऋषिकेश उत्तराखंड ने अपने प्रवचनो से विद्वानों को जीवन का मार्ग दर्शन दिया.पंडित विनोद गौतम जी ने इस सम्मेलन में गोल्ड पैनल जज की भूमिका अदा की।

मंच का संचालन शिखा यादव जी भोपाल मध्य प्रदेश द्वारा बखूबी किया गया।