लक्ष्या ज्योतिष संस्थान चंडीगढ़ ने किया,इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजर इंदरप्रीत सिंह खुराना को"गेस्ट ऑफ़ ऑनर"के अवार्ड से सन्मानित।


                                                       

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

चंडीगढ़ (पंजाब) 6 अक्टूबर 2023, लक्ष्या ज्योतिष संस्थान चंडीगढ़ द्वारा आम जनता की सेवा हेतु 12 बां,फ्री निःशुल्क ज्योतिष कैंप का आयोजन संस्थान के फाउंडर व चेयरमैन डॉ. श्री रोहित कुमार जी तथा उनकी टीम के द्वारा 1 अक्टूबर 2023 दिन रविवार को श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 37 सी चंडीगढ़ में किया गया,जिसमें पंजाब के लुधियाना जिला के रहने वाले इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजर व इंटरनेशनल टैरो कार्ड रीडर  इंदरप्रीत सिंह खुराना जी का लक्ष्या ज्योतिष संस्थान के चेयरमैन डॉ.श्री रोहित शर्मा जी तथा सुखविंदर सिंह जी चेयरमैन सप्तऋषि विद्या पीठ तथा महा मंडलेश्वर स्वामी ओमनाथ योगी जी द्वारा गले में फूल माला व् अंगवस्त्र केसरी पटके डाल कर स्वागत किया गया। खुराना जी ने मंदिर परिसर में जाते ही भगवान श्री कृष्ण जी,श्री राधा जी तथा अष्टधातु से बनवाई गयी माता बगलामुखी सवरूप जी के दर्शन कर,उन्हें दण्डवत प्रणाम करके आशीर्वाद लिया। खुराना जी से संसथान द्वारा भगवान श्री शिव तथा माता पार्वती जी ,माता सरस्वती जी की प्रतिमा के सनमुख ज्योति भी प्रज्वलित करवाई गयी।

लक्ष्या ज्योतिष संसथान द्वारा लुधियाना के रहने वाले इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजर इंदरप्रीत सिंह खुराना जी को ज्योतिष सम्मेलन में" गेस्ट ऑफ़ ऑनर " का अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।  खुराना जी के गले में अंगवस्त्र व् पीले फूलों की माला डाल कर अति मनमोहक ट्रॉफी मोमेंटो, तथा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर खुराना जी को लक्ष्य ज्योतिष संसथान की तरफ़ से डॉ रोहित कुमार जी, श्री सुखविंदर सिंह जी फाउंडर एंड चेयरमैन सप्तऋषि विद्या पीठ, स्वामी श्री ओम नाथ योगी जी ,पियूष कुमार जी, मुख्य मेहमान ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन विश्विख्यात समाज सेवी रविंदर सिंह बिल्ला ,दी लास्ट बेन्चर की प्रेजिडेंट सुमिता कोहली जी द्वारा मिलकर  ज्योतिष व सामाजिक ,धार्मिक ,राजनितिक तथा समाज सुधारक कार्यो के लिए इंदरप्रीत सिंह खुराना जी को सम्मानित किया गया। इस निःशुल्क ज्योतिष सम्मेलन में 80 से ज्यादा हिंदुस्तान से आये हुए ज्योतिषो ने भाग लिया ,जिन्होंने आम जनता को फ्री ज्योतिष सेवाएं दी।

खुराना जी के साथ श्री सुरिंदर बांसल,दीपक जी, करनैल सिंह कंवल,गुरभेज सिंह ढिल्लों, संजीव बक्शी जी ,रेनू अभी जी, एडवोकेट सिंपल छाबड़ा ,डी.सी ठाकुर,वनिता सहगल जी सहित उनके सभी साथियों को भी सम्मानित किया गया।