खत्री बन्धु सभा आगरा ने विजय दशमी को रीति रिवाज के साथ,हवन,शस्त्र पूजन कर मनाया गया।



हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा: 24 अक्टूबर, यूथ होस्टल में खत्री बन्धु सभा आगरा ने दशहरा को अपने रीति रिवाज से शास्त्र पूजन व हवन कर मनाया। 

कार्यक्रम में बच्चो के द्वारा रामायण की प्रस्तुति की गई, इसके साथ-साथ एक सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि खत्री बंधु सभा जो अलग से चल रही थी, जिसके अध्यक्ष श्री मधु टंडन जी हैं, उन्होंने अपनी खत्री बंधु सभा का विलय बिना किसी शर्त के खत्री सभा,आगरा में किया। जिसकी आधिकारिक घोषणा कार्यक्रम में की।

 उन्होंने कहा कि हम सब अलग अलग न होकर बल्कि एक होकर रहें, ताकि खत्री समाज की एकता कायम रहे।

इस अवसर पर खत्री सभा आगरा के अध्यक्ष अमित खत्री, सचिव आरती मेहरा,कोषाध्यक्ष विकास कक्कड़, ओम सेठ जी,अम्बरीश सरीन जी, सन्तोष कपूर, सिद्धि कपूर, अजय कपूर, आर. के. टंडन, शील बहल, नेहा सहगल, पायल अरोरा, नेहा सेठ, उमेश सेठ, विकास मेहरा, निधि अरोरा, मधु टंडन जी व पीयूष कपूरआदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-असलम सलीमी।