डा.सत्येन्द्र वासलस के नेत्रदान से दो अंधकारमय जिन्दगियां होगी रोशन।

 


हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा:शीतला गली निवासी डा.एस. के. वासलस (80) का आज रविवार सुबह निधन हो जाने के बाद,उनके बेटे डा.अपूर्व वासलस ने सत्यमेव जयते ट्रस्ट के अध्यक्ष मुकेश जैन से नेत्रदान के लिए संम्पर्क किया।

सूचना पर एस.एन.हॉस्पिटल के नेत्र बैक इंचार्ज डा.शेफाली मजूमदार के निर्देशन में डा.श्रिया, डा.लवेश व ग्रीफ काउन्सलर दीपक शर्मा ने कार्निया प्राप्त की। 

प्राप्त कार्निया से दो लोगों को रोशनी मिलेगी।महामंत्री गौतम सेठ व मीडिया समन्वयक नंदकिशोर गोयल ने नेत्रदान के लिए मो.7017569070 पर संपर्क करने की अपील की है।