मुख्यमंत्री योगी से उ.प्र.अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह के नेतृत्व मे प्रदेश के सिक्ख समाज के 17 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल ने की मुलाकात



मुख्य मंत्री आवास पर साहिबजादो की शहादत पर इस वर्ष भी 26 दिसंबर को साहिबजादा दिवस( वीर बाल दिवस) पर आयोजित होगा विशेष कीर्तन दरबार।।

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ जी से उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह के नेतृत्व मे प्रदेश के सिक्ख समाज के 17 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री के द्वारा सिख समाज के हित में किए गए कार्यों के लिए उनका आभार व्यक्त किया।श्री सिंह के द्वारा मुख्यमंत्री जी को कृपाण एवं श्री अमृतसर साहिब जी का स्वरूप  भेंटकर सम्मानित किया गया।

प्रतिनिधि मंडल के द्वारा आजमगढ़ स्थित गुरुद्वारे पर कोर्ट के आदेश के बाबजूद गुरुद्वारा परिसर पर अवैध कब्जे हटाये जाने के संबंध में स्थानीय प्रशासन द्वारा कार्रवाई न किए जाने संबंधी प्रकरण को  मुख्यमंत्री जी के संज्ञान में लाया गया तथा न्याय की गुहार लगाई,साथ ही समाज की मांग पर प्रदेश सभी शहरों मे साहिबजादा दिवस (वीर बाल दिवस) के प्रचार को सूचना विभाग द्वारा कराए जाने की मांग को स्वीकारा।

 मुख्यमंत्री जी के द्वारा चार वीर साहसी बालकों को साहिबजादों के शहादत दिवस के अवसर पर सम्मानित किए जाने के संबंध में कार्य योजना प्रस्तुत करने को कहा।मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सर्वप्रथम साहिबजादा दिवस मनाया गया,जिसको आगे बढ़ाते हुए,प्रधानमंत्री जी ने संपूर्ण भारत में  वीर बाल दिवस घोषित कर दिया है।

प्रतिनिधि मंडल मे सरदार परविंदर सिंह सदस्य अल्पसंख्यक आयोग के अतिरिक्त निजामाबाद आजमगढ़ गुरूद्वारे के जत्थेदार सतनाम सिंह,अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री तरणदीप सिंह,अल्पसंख्यक मोर्चा कानपुर बुदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष अजीत सिंह छाबड़ा,ब्रज क्षेत्र अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री बंटी ग्रोवर,पीलीभीत, शहाजहापुर के जिला अध्यक्ष के अतिरिक्त बनारस,लखीमपुर खीरी , शाहजहां पुर,लखनऊ से समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति सम्मिलित हुए।