श्री गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व 17 जनवरी को



हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा।सरबंस दानी साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व 17 जनवरी को आगरा की धार्मिक नुमाइंदा केंद्रीय संस्था श्री गुरु सिंह सभा माईथान के तत्वाधान मे गुरुद्वारा माईथान पर सुबह 7 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक एवम शाम को गुरूद्वारे सदर बाजार मे 7 बजे 9.30 बजे तक मनाया जायेगा।

श्री गुरु सिंह सभा माईथान के प्रधान सरदार कंवल दीप सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि गुरुद्वारा माईथान मे आयोजित दीवान मे भाई हरतीरथ सिंह सोढी दिल्ली वालो के अतिरिक्त भाई जसपाल सिंह अखंड कीर्तनी जत्था,भाई ओंकार सिंह हेड प्रचारक,भाई बिजेंद्र पाल सिंह,भाई हरजीत सिंह,भाई हरजिंदर सिंह एवम स्त्री सभा अपने कीर्तन द्वारा संगत को निहाल करेंगे।

ज्ञानी कुलविंदर सिंह ने बताया की गुरु जी को माता,पिता एवम चारो पुत्रो की शहादत हुई, इसलिए इन्हे सरबंस दानी कहा जाता है ।

समन्वयक बंटी ग्रोवर ने प्रशासन से आग्रह किया कि पिछले वर्षो की भांति इस वर्ष भी स्कूल के बच्चो का अवकाश होना चाहिए, जिससे अधिक से अधिक संख्या में संगत पहुंच कर शीश नवा सके।

प्रेस वार्ता में उक्त के अतिरिक्त चेयरमैन परमात्मा सिंह,पाली सेठी,हरमिंदर सिंह, सदर गुरूद्वारे बबलू अर्शी,रविंद्र ओबराय, वीरेंद्र सिंह, प्रवीण अरोरा,जसबीर सिंह,राना रंजीत सिंह,रशपाल सिंह आदि उपस्थित रहे। पार्किंग बी पी ऑयल मिल होगी। इस अवसर पर पोस्टर का भी विमोचन किया गया।

रिपोर्ट-असलम सलीमी।