"जश्ने बसंत" उत्सव का आस्ताना हज़रत - मैकश खानकाह ए कादरिया नियाज़िया,आगरा में भव्य आयोजन



हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा: "जश्ने बसंत" के शुभ अवसर पर आस्ताना हज़रत मैकश खानकाह ए कादरिया नियाज़िया,मेवा कटरा,सेब का बाजार में हर साल की तरह, इस साल भी जश्ने बसंत का उत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया, जिसमे सांस्कृतिक कार्यक्र‌मों का आयोजन किया गया।

 इस अवसर पर नज़ीर एवार्ड से श्री इफतिखार जाफरी को सम्मानित किया गया। मुदित शर्मा ने नज़ीर हामी की नजंमे गा कर समा बांध दिया व कव्वालों ने भी सूफी कलाम पेश किये। बसंत में नजी़र का मजा़र बसंत उत्सव का केन्द्र रहा। "बज़मे नजी़र" 1930 से नजी़र  के मजा़र पर बसंत उत्सव मनाती चली आ रही है।आज भी यह सिलसिला जारी है। इसलिये नजी़र और बसंत का रिश्ता और भी गहरा हो गया है। डॉ. बृजेश चन्द्रा ने सय्यद अजमल अली शाह को शाल उड़ाकर व फूलो की माला पहना कर उनका स्वागत किया व उन‌को एक पुरानी याद‌गार बतौर एक तस्वीर भेंट की। डॉ. जाह्नवी ने भी उनका स्वागत किया।

मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ.मधुरिमा शर्मा , विशेष अतिथि चौधरी अली साबरी , डॉ. बृजेश चन्द्रा, डॉ.अकुश दबे, ज़मीर अहमद, डॉ. जाह्नवी, डॉ. तिवारी, सय्यद शमीम अहमद शाह, सय्यद शब्बर अली शाह ,सय्यद शफ़खअहमद, सय्यद महमूद उज़्ज़मा ,सय्यद अशफा़ख ,सय्यद गालिब अली शाह ,सय्यद मोहत्शिम अली शाह,डा० सय्यद फाईज़ अली शाह, हाजी अलताफ हुसैन आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विशाल रियाज़ ने किया।

रिपोर्ट- असलम सलीमी