डॉ.आरएस पारीक को पदमश्री से अलंकृत किए जाने पर,हुआ सम्मान



हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा:विश्व विख्यात होम्योपैथिक  चिकित्सक डॉ.आर.एस.पारीक जी को भारत सरकार द्वारा 75 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर विश्व भर में भारतीय होम्योपैथिक चिकित्सा को पहुंचाने व सेवा के क्षेत्र में सतत अग्रणी रहने पर,पदमश्री से अलंकृत किए जाने पर,पंजाब नेशनल बैंक के अंचल प्रबंधक जान मोहम्मद जी, पूर्व उपमहाप्रबंधक सलाहकार एवं परामर्शदाता सुभाष कठेरिया एवं प्रमुख समाजसेवी संदेश जैन ने एक साथ मिलकर,सोमवार को उनके निवास पर जाकर,उन्हें दोशाला ओढ़ाकर व पुष्प गुच्छ भैॅट कर सम्मानित किया।

 डॉ.आलोक पारीक ने बताया कि डॉक्टर साहब ने 30 से ज्यादा देशों में भारतीय होम्योपैथिक को पहचान दिलाई एवं उन्होंने सौ से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किए हैं। 

रिपोर्ट-असलम सलीमी।