कार्यक्रम में 5198 करोड़ की 124 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास तथा आगरा फोर्ट स्टेशन का नाम डॉ आंबेडकर के नाम पर रखने की, की घोषणा
हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा.07 मार्च, उत्तर प्रदेश के मा.यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी आगरा स्थित कोठी मीना बाजार में भाजपा अनुसूचित मोर्चा के अनुसूचित जाति महा सम्मेलन में पहुंचे। सम्मेलन स्थल पर पहुंचते ही भारत माता की जय और योगी योगी के नारे के साथ खचाखच भरे सभा स्थल पर जन समुदाय ने दोनों महानुभावों का भव्य स्वागत किया। मंच पर पहुंचते ही मा.मुख्यमंत्री जी व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर तथा डॉ.भीम राव आंबेडकर जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अनुसूचित जाति महा सम्मेलन का शुभारंभ किया।
तत्पश्चात मा.मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी तथा श्री जेपी नड्डा जी का पटका पहनाकर तथा बुके व प्रतीक चिह्न देकर भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में 5198 करोड़ की 124 विकास परियोजनाओं का मा.मुख्यमंत्री तथा श्री नड्डा जी ने बटन दबाकर लोकार्पण व शिलान्यास किया इस अवसर पर उपस्थिति जनता ने खड़े होकर तालियों के साथ स्वागत किया।
मा.मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी ने अनुसूचित महा सम्मेलन में अपने संबोधन का प्रारंभ भारत माता की जय के साथ किया। उन्होंने कहा कि बृज भूमि के महत्वपूर्ण स्थल आगरा जो छत्रपति शिवाजी महाराज के शाैर्य और पराक्रम की गाथा से जुड़ा है,ऐसी भूमि पर मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का अभिनंदन व स्वागत करता हूं,हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष यहां आए हैं, सबकी ओर से उनका ब्रज भूमि में स्वागत करता हूं। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का आभार जताते हुए कहा कि अपने व्यस्ततम कार्यक्रम में समय निकालकर इस महाधिवेशन में आए हैं। ये भाजपा की प्राथमिकता और अनुसूचित जाति मोर्चा और इस समाज के बारे में उनकी तथा पार्टी की आत्मीयता को प्रदशिर्त करता है। हम पिछले 10 साल में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक नए भारत का दर्शन कर रहे हैं। एक ऐसा भारत जो जाति, मत, मजहब के आधार पर नहीं बल्कि बुजुर्ग,महिला,नौजवान सभी को साथ लेकर चल रहे हैं, मा.मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मोदी जी का एक ही मंत्र है जिसके आधार पर सब वर्ग और जाति को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है,ये मंत्र है ,"सबका साथ सबका विकास", 'सर्वजन हिताय, सर्व जन सुखाय'।आजादी के बाद हमारा समाज वंचित व दबा था, मुख्य धारा से कटा महसूस करता था,आज जब बाबा साहब के नाम पर पंच तीर्थ की घोषणा होती है, बाबा साहेब से संबंधित पंचतीर्थ के विकास की घोषणा आंबेडकर जी के सम्मान के साथ संसदीय प्रणाली का सम्मान, संविधान का सम्मान है, दबे कुचले लोगों की आवाज का सम्मान है,तो उस समाज को भी लगता है कि बाबा साहब को सम्मान देने का काम मोदी जी ने किया है।
मा.मुख्यमंत्री योगी जी ने अपने संबोधन में उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आपने देखा होगा कि अयोध्या रामजन्मभूमि में 500 साल का वनवास खत्म कर जनसामान्य को दर्शन कराने का समय आया तो उससे पहले मोदी जी ने महर्षि वाल्मीकि के नाम पर इंटरनेशनल एयरपोर्ट देने का कार्य किया। आप जब जाओगे तो राम से पहले अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि के दर्शन होंगे। काशी में संत रविदास महाराज जी की जन्मभूमि है, जहां विवाद था पिछली सरकारें कुछ नहीं कर पा रही थीं, किसी ने कुछ नहीं किया।जब मोदी जी वहां के सांसद बने तो वहां पर प्रधानमंत्री जी ने सद गुरु रविदास जी की 25 फीट ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण कर दिया, पार्क, म्यूजियम,अन्नक्षेत्र का निर्माण किया,अब उस पावन धरा पर जाने के लिए फोर लेने की कनेक्टविटी कर दी गई है।सामाजिक न्याय के पुरोधाओं को सम्मान देने का काम मोदी जी ने किया। गरीब को स्वास्थ्य की सुविधा दी,वंचित समाज की आवाज को मजबूती दी,इसके साथ गरीब को उनका सम्मान और अधिकार देने का काम भी किया। मा.मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वंचित समाज ने सदैव देश धर्म को मजबूती दी है, कल आगरा में मेट्रो का शुभारंभ हुआ आप सभी को इसके लिए बधाई। उन्होंने कोठी मीना बाजार मैदान के मंच से आगरा मेट्रो के फोर्ट स्टेशन का नाम बाबा साहब के नाम पर करने की घोषणा की जिसका उपस्थित जनता ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि ये समाज सदैव ' दाता' रहा है आज अनुसूचित समाज के इस कार्यक्रम में 52 सौ करोड़ 124 विकास परियोजना दी गई हैं। अनुसूचित जाति समाज सदैव दाता की भूमिका में रहा है, सरकार ने अनुसूचित छात्रों की स्कॉलरशिप की राशि दोगुनी की गई है, गरीब अनुसूचित लोगों को सरकारी जमीन से उन्हें आवास देकर सम्मान जनक तरीके से पुनर्वास किया गया है। डबल इंजन की सरकार ने राजा सुहेलदेव के नाम पर विश्व विद्यालय तथा लखनऊ में राजा बिजली पासी किले का पुनुरुद्धार किया है सरकार मोदी जी व नड्डा जी की प्रेरणा से धरातल पर विकास का कार्य कर रही है।
मा. मुख्यमंत्री योगी जी ने उपस्थित जनता से आह्वान किया कि सम्मेलन में बाहर के जनपद तथा राज्यों से आप आगरा आए हैं तो बृज भूमि के दर्शन जरूर कर के जाएं मथुरा वृंदावन जरूर जाएं, आगरा से भी छत्रपति शिवाजी महाराज के शौर्य और पराक्रम की गाथा जुड़ी हुई है यहां जल्दी ही शिवाजी महाराज का म्यूजियम बनेगा मा. मुख्यमंत्री जी ने जय श्री राम के नारे के साथ अपना संबोधन समाप्त किया।
अनुसूचित जाति महा सम्मेलन को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी ने भी संबोधित करते हुए कहा कि मेरे लिए बड़ी बात है कि मुझे अनुसूचित जाति महाधिवेशन में भाग लेने का मौका मिला है। अनुसूचित जाति मोर्चा के लिए योगी जी ने अनेक योजनाएं चलाई हैं और इस तरह से हमारे भाई बहनों को मुख्यधारा में शामिल करने का कार्य किया,लंबे समय तक भारत की राजनीति को मैंने देखा है,जब लंबे समय तक कांग्रेस ने शासन चलाया। उन्होंने अपने शासन काल में दलित व अनुसचित जाति के लोगों को मानवता की नजर से नहीं देखा। उन्हें केवल वोट बैंक की नजर से देखा, उनको केवल वोट लेने का उपक्रम देखा। येनकेन उनको समाज से अलग रख कर किस तरह से वोट लेने का उपकरण समझा।हम सत्ता में थे या नहीं,तब भी हमने 1951- 52 से ही एकात्म मानववाद के रूप में अंतिम पायदान पर समाज के अंतिम छोर खड़े व्यक्ति को प्रथम पायदान पर लाने की बात की। जब तक अंतिम व्यक्ति का भला नहीं होगा, तब तक देश का भला नहीं होगा।कांग्रेस ने नहीं भाजपा ने अंत्योदय का कार्यक्रम चलाया। कांग्रेस कहती थी कि ये अंत्योदय क्या होता है,हमने कहा था कि अंतिम व्यक्ति का उदय होगा तभी भारत का उदय होगा। हमें वंचित, शोषित, पीड़ित दलित को वोट बैंक की राजनीति का उपकरण नहीं प्रथम स्थान पर लाना है। अंत्योदय से आगे मोदी जी ने उसको आगे बढ़ाते हुए कहा सबका साथ, सबका विकास की बात की। जब सबका साथ और विश्वास मिल पाएगा तभी समाज का विकास होगा।
कांग्रेस के नारे हमेशा खंडित करने वाले रहे। जनसंघ और भाजपा के नारे हमेशा जोड़ने वाले रहे सबको समाहित करने वाले हैं। मोदी जी ने नारा दिया ज्ञान जिसमें जी का मतलब गरीब, वाई से युवा ए से अन्नदाता तथा एन से नारी। इन सबका विकास करना है।
श्री नड्डा जी ने कहा कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की कांग्रेस ने उपेक्षा की,उनका उपहास किया गया। उनके योगदान को कम आंका गया। ये कांग्रेस का चरित्र है। बाबा साहब का कांग्रेस पार्टी ने संविधान सभा में चुनने का विरोध किया था। ये इतिहास में दर्ज है।बाबा साहब को दो-दो बार चुनाव हराने का काम किया। नेहरू जी ने उनके विरोध में प्रचार किया। संसद के अंदर बाबा साहब की तस्वीर लगाने की जगह कम पड़ गई। ये इतिहास में दर्ज है। जनता दल की सरकार में ये काम हुआ जो भारतीय जनता पार्टी के समर्थन से बनी। मरणोपरांत बाबा साहब को भारत रत्न नहीं दिया। नेहरू व इंदिरा गांधी ने अपने आप को भारत रत्न दे दिया। लेकिन बाबा साहब को भारत रत्न नहीं दिया। भारत रत्न जनता पार्टी की सरकार में मिला। उस सरकार को भाजपा का समर्थन था।दलित भाइयों को कांग्रेस सालों से गुमराह कर रही है। उनकी चिंता करने वाली भाजपा सरकार हैं। मोदी जी ने सही मायने में चिंता की। आज हमारी सरकार में 12 मंत्री दलित हैं। किसी सरकार में इतने मंत्री नहीं रहे। भारत के राष्ट्रपति रामलाल कोविंद तब राष्ट्रपति बने जब मोदी जी की सरकार थी। पहली बार भारत के अनुसूचित जनजाति की महिला राष्ट्रपति बनी जब मोदी जी प्रधानमंत्री थे।
हम लोगों ने चिंता की कि नारों में विश्वास नहीं करते। सही मायने में दलितों तकदीर और तस्वीर बदले। योजनाओं के माध्यम से उनकी तस्वीर बदलने की कोशिश की गई, कश्मीर से धारा 370 हटा कर वहां अनुसूचित जातियों को आरक्षण दिया जाएगा पहली बार एससी एसटी का जम्मू कश्मीर विधानसभा में प्रतिनिधित्व होगा, मोदी सरकार ने सामाजिक न्याय मंत्रालय का 90 प्रतिशत बजट बढ़ाया, एससी अभ्युदय योजना के तहत 31 हजार गांव विकास के लिए गोद लिए बाबू जगजीवन राम छात्रावास योजना में 16 हजार अनुसूचित जाति के छात्रों को छात्रावास बनाए फ्री कोचिंग सुविधा दी।
कार्यक्रम को केंद्रीय मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्री एसपी सिंह बघेल जी, मा.समाज कल्याण मंत्री श्री असीम अरूण जी, मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, मा. मंत्री महिला एवं बाल विकास श्रीमती बेबी रानी मौर्य आदि ने संबोधित किया।
रिपोर्ट-असलम सलीमी।