हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा:आगरा ट्रैफिक पुलिस द्वारा राहगीर दिवस का भव्य आयोजन किया गया। आयोजन में बड़ी संख्या में शहर वासियों के साथ बच्चों ने भाग लिया।
इस अवसर पर कलेक्ट्रेट तिराहे से लेकर तहसील तिराहे तक रोड ब्लॉक,किया गया। बीच सड़क पर खेलकूद, योग, जुम्बा, डांस, जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए।
यातायात पुलिस ने यातायात नियमों का संबंधित लोगों को पाठ पढ़ाया। ये ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक करने की ट्रैफिक पुलिस की नेक पहल बताई गई। राहगीरी दिवस पर जन जागरण हेतु और भी कार्यक्रम आयोजन किए गए।
इस मौके पर डीसीपी सिटी सूरज राय,डीसीपी ट्रैफिक अली अब्बास,एसीपी ट्रैफिक अरीब अहमद की मौजूदगी सराहनीय रही।
रिपोर्ट-असलम सलीमी।