अग्रवाल महासभा : कामता प्रसाद सहित 25 ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

 


अग्रवाल महासभा में 2024-26 के 12 पदाधिकारियों संग 14 कार्यकारिणी सदस्यों ने ली शपथ

निर्वाचन प्रमाण पत्र प्राप्त करने उपरांत संभाला कार्यभार 

हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा। अग्रवाल महासभा के 2024-26 कार्यकारिणी की शपथ समारोह में पदाधिकारियों व सदस्यों ने समाज के विकास व उत्थान के लिए हर तरह से सहयोग का आश्वासन दिया। समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक महेश गोयल व सुरेश चंद गर्ग "तपन ग्रुप " ने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। 12 पदाधिकारियों व 14 कार्यकारिणी सदस्यों सहित कुल 26 लोगों ने अपने पद व गोपनीयता शपथ ली।सर्व प्रथम चुनाव अधिकारी रवि प्रकाश अग्रवाल, एवम कुलवन्त मित्तल,था  सुभाष गर्ग ने सभी सदस्यों को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किए।   

समाज और विकास के लिए संकल्पित। सेवा भाव की भावना के साथ प्रांगण में गूंजते महाराजा अग्रसेन के जयकारे। कुछ ऐसा ही दृष्य था अग्रवाल महासभा के शपथ ग्रहण समारोह में। सभी 26 सदस्यों को मुख्य अतिथि पूर्व विधायक महेश गोयल ने  पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर अध्यक्ष कान्ता प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि मैं अपने दायित्व को पूरी जिम्मेदारी के साथ पूरा करूंगा। समाज के सभी लोगों के सहयोग से महासभा को आगे बढ़ाने और समाज के उत्तान के लिए काम किया जाएगा। संचालन सुरेश चंद अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से मिट्ठन लाल गोयल, घनश्याम दास अग्रवाल, नितेश अग्रवाल चांदी, कैदारनाथ अग्रवाल, दिनेश मित्तल, महेन्द्र बंसल, सतेन्द्र अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल,मुकेश नेचुरल,  भगवान दास बंसल, रामप्रकाश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, सुनील विकल, टीएन अग्रवाल विनय अग्रवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। 

पदाधिकारी जिन्होंने शपथ ग्रहण की :

अध्यक्ष कामाता प्रसाद अग्रवाल, महामंत्री विष्णु विहारी गोयल, कोषाध्यक्ष रामरतन मित्तल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, डा.मंजू बंसल, उपाध्यक्ष फूलचंद बंसल, कृष्ण मुरारी गोयल, उपमहामंत्री वीरेन्द्र गोयल, मंत्री शैलेन्द्र बंसल,विधान निर्माता,गजेन्द्र अग्रवाल, संगठन मंत्री अशोक गोयल सहित 14 कार्यकारिणी सदस्यों ने भी शपथ ली।