गम में शब्बीर के जो रोते हैं।
वो बड़ा नेक काम करते हैं।
हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा 14 अगस्त,मोहर्रम की सात तारीख पर,कटरा दबकइयान,पाय चौकी पर आगरे का सबसे प्रसिद्ध फूलों का ताजिया रखा गया। शासन की गाइड लाइन का सम्मान करते हुए,ऐतिहासिक फूलों का ताजिया अपनी रस्मो रिवाज के साथ रखा गया ।
ताजिये के प्रबन्धक हाजी चौधरी सरफराज खान द्वारा इमाम बाड़े पर फातिहा खानी कराई गई। इस मौके पर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। इस पुनीत अवसर पर मुख्य रूप से चौधरी सरफराज खान, चौ० मुखतार खान,चौ०सुबह जुहैब ,एम ए काजमी रेहान, फरहान, पटटू ,अलाउद्दीन, नदीम, गुलफाम ,अरकान हसन आदि मौजूद रहे। पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला।
दुसरा कार्यक्रम बेगम ड्योढी में एक सबील सूफी,बुन्दन मियां के नेतृत्व में लगाई गई, जिसे दूर दराज से देखने वालों का तांता लगा रहा है।
रिपोर्ट - असलम सलीमी।