हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा : देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की आवश्यक बैठक रविवार को सुल्तानगंज की पुलिया स्थित नव ज्योति बिल्डिंग स्थित "सेवा भवन' पर की गई।
जिलाध्यक्ष पार्षद मुरारी लाल गोयल ने बताया कि बैठक में तय किया गया कि ग्राहक पंचायत के पदाधिकारी और सभी सम्मानित सदस्य आजादी के इस महापर्व स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाएंगे। साथ ही शहरवासियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने घरों, प्रतिष्ठानों, कार्यालय पर अपनी आन बान शान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित भी करेंगे।
बैठक में सुमन गोयल,महामंत्री प्रदीप लूथरा,सतेंद्र पाठक,विजय वर्मा, अशोक कुमार सबनानी, डॉ.मनिदर कौर, अंजू देहलानी, बनवारी लाल अग्रवाल, राम प्रकाश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।