डायलिसिस मरीजों के लिए 49 ने किया रक्तदान



हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा : योग परिवार जयपुर हाउस व समर्पण ब्लड बैंक के सहयोग से मोती कटरा स्थित हेल्प आगरा हाॅस्पीटल में आयोजित ब्लड शिविर में 49 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। महिलाओं में भी रक्तदान के प्रति उत्साह था। हीमोग्लोबिन की कमी के कारण 15 महिला-पुरुष रक्तदान से बंचित रह गये।

रक्तदान करने वालों में डा.मनीष वर्मा, डा.नीतेश, योग गुरू दीपक अग्रवाल , रजनी  सागर,गौरव अग्रवाल, अनुज राठी,विनोद गोयल व सिद्धांत अग्रवाल के नाम मुख्य है। हेल्प आगरा के महासचिव गौतम सेठ ने बताया कि यह ब्लड डायलिसिस मरीजों की सेवा  में  विशेषकर उपयोग किया जायेगा। 

इस मौके पर हेल्प आगरा के अध्यक्ष सुरेंद्र  जैन,निवर्तमान महामंत्री किशन अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, गोपाल बंसल, सोनाली अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, राजीव गुप्ता, साकेश अग्रवाल, ओ.पी चावला,अमित मोरयानी,मनीष गर्ग,अजय गुप्ता, साकेश अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल, व राकेश अग्रवाल आदि मौजूद  रहे। सूत्र - नंद किशोर गोयल।

रिपोर्ट -असलम सलीमी।