हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा : 1 सितम्बर,रविवार को पालीवाल ब्राहमण समाज आगरा एवं उ०प्र०पालीवाल समाज के सदस्यों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन फीता काटकर किया गया।
शिविर में कई रक्तदाताओं रक्तदान किया। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष श्री भुवशेश पालीवाल, सचिव दीपू (अनिल), सह सचिव राकेश कुमार पालीवाल , उपाध्यक्ष दिनेश पालीवाल ,कोषाध्यक्ष राजीव पालीवाल व समाज के सदस्य के. डी.पालीवाल, शिवदत्त पालीवाल, दीपक पालीवाल, चैतन्य पालीवाल ,प्रदेश अध्यक्ष विप्लव पालीवाल , प्रवक्ता मीडिया प्रभारी अनुराग पालीवाल तथा कार्यकारिणी के सभी मदस्य मौजूद रहे।
रकतदान दाताओं में..
1 विप्लव पालीवाल
2.अखिल पालीवाल
3.गोरव पालीवाल
4.गरिमा पालीवाल
5 शील पालीवाल
6.गौरव देश पालीवाल
7.रुचि पालीवाल
8.पुनीत पालीवाल
9.हर्ष पालीवाल आदि प्रमुख हैं।
रिपोर्ट - असलम सलीमी।