हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा : 16 सितम्बर,सोमवार,भारतीय मुहिब्बाने ऐहलेबैत कमेटी के संस्थापक एवं भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर आगरा के अध्यक्ष जनाब हाजी अल्ताफ हुसैन के नेतृत्व में ईद मिलादुन्नबी के पवित्र अवसर पर एक अज़ीम-ओ-शान ईद मिलादुन्नबी जुलूस वजीरपुरा आगरा से चलकर न्यू आगरा स्थित दरगाह हजरत सैय्यदना शाह अमीर अबुल उला साहब पर पहुँचा।
रास्ते में अन्य धर्मों के लोगो ने पुष्प वर्षा कर जुलूस का स्वागत व अभिनंदन किया। स्वागत करने वालो में मुख्य रूप से प्रदीप उर्फ बॉबी अनंत उपाध्याय रहे। दरगाह पहुँचकर मज़ार शरीफ पर चादर पोशी एवं गुल पोशी की गई और अपने मुल्क भारत एवं समस्त भारतवासियों की ख़ुशहाली तरक्की और कामयाबी के लिए दुआयें मांगी गईं। इस पवित्र अवसर पर लंगर भी तकसीम किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल होने वालों में हाजी आफताब हुसैन, बब्बू भाई, जीशान अहमद, ईरशाद उद्दीन, सदाकत हुसैन, अकील अहमद, रहीस उद्दीन, शानू, मो० दाऊद, मो० सऊद, कुतबुद्दीन,रिज़वान अहमद आदि प्रमुख थे।कार्यक्रम का संयोजन व संचालन हसनैन अहमद एडवोकेट ने किया।
रिपोर्ट - असलम सलीमी।