ग्रीनो प्रीमियमर लीग क्रिकेट मैच 23 नवंबर से



हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

नोएडा। खेलों को बढ़ावा देने के लिए नोएडा के गोडस क्रिकेट ग्राउंड में 23 नवंबर से ग्रीनो प्रीमियमर लीग आईपीएल टी 15 क्रिकेट मैच होने जा रहा है। इसके प्रायोजक दीपक रावत ने फोन पर बताया कि प्रदेश मे पहली बार इस प्रकार की प्रतियोगिता हो रही है। प्रतियोगिता अवकाश के दिनों शनिवार व रविवार को होगी। 12 टीमें इसमें खेलेंगी। इसमें कहीं की टीमें भाग ले सकती है। प्रथम विजेता को एक लाख रुपए, उपविजेता को 51 हजार रुपए व शील्ड दी जायेगी। 250 ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें 204 को चयनित किया गया है। शुरुआत से चार सप्ताह बाद इसका समापन होगा।

प्रदेश के अन्य जिलों मे भी आगे प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इससे प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलेगा। यह आयोजन भव्य होगा,जिसकी तैयारियां जोरों से चल रही है। इसमें निखिल रावत अंकित भाटी व चिराग़ दास जुटे हुए हैं।

रिपोर्ट - पं.उत्तम शर्मा