हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा : मंच पर नन्हे मुन्ने बच्चे रंगारंग प्रस्तुति दे रहे थे,तो सीनियर स्टूडेंट्स भी पीछे नहीं रहे.मनमोहक परफॉर्मेंस के साथ ही स्टूडेंट्स की ओर से सामाजिक संदेश भी दिया गया।
कुछ ऐसा ही नजारा शनिवार को आगरा कैंट सेंट क्लेयर्स स्कूल में देखने को मिला, मौका था स्कूल के 67 वें वार्षिकोत्सव का।
स्कूल के प्रिंसिपल फादर सनी कुटुर ने बताया कि इस बार वर्षिकोत्सव इसलिए भी खास है क्योंकि स्कूल अपनी 67 वीं वर्षगाँठ मना रहा है l
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अथिति आगरा के जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी,अर्चबिशॉप डॉ. रफी मंजली व पूर्व अर्चबिशॉप डॉ.अल्बर्ट डिसूजा,स्कूल के प्रिंसिपल फादर सनी कुटुर ने दीप प्रज्वलित करके किया।
इस अवसर पर क्रिश्चियन समाज सेवा सोसाइटी के अध्यक्ष श्री डेनिस सिल्वेरा ने सेंट क्लेयर्स स्कूल के,67 वर्ष पूरे होने पर स्कूल प्रशासन को शुभकामनायें दी, और बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l
रिपोर्ट - असलम सलीमी।