देव दीपावली पर अखंड दयालबाग ग्रुप ने दीपमालिका से सजाया सौ फुुटा रोड



हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अखंड दयालबाग ग्रुप ने सौ फुटा रोड, दयालबाग के सभी डिवाइडरों और यमुना मैया के किनारे दीप मालिका सजायीं।

शुक्रवार को नगला बूढ़ी चौराहा स्थित अर्पणा व्यू अपार्टमेंट से सौ फुटा रोड, दयालबाग तक दीपदान किया गया। दयालबाग क्षेत्र की करीब 50 कॉलोनियों की महिलाओं ने सड़क किनारे सहित अपने अपने घरों के बाहर दीप जलाए। ग्रुप की एडमिन विनीता मित्तल ने बताया कि विगत तीन वर्षाें से लगातार देव दीपावली पर दयालबाग की अधिकांश महिलाएं सामूहिक दीपदान के इस आयोजन में सहभागिता करती हैं। जिसमें अपर्णा व्यू अपार्टमेंट, बांके बिहारी धाम, मंगलम एस्टेट, अमर बाग, शीतला धाम, मंगलम शिला, कृष्णा बाग, पुष्पांजलि हाइट्स, गायत्री अपार्टमेंट, ड्रीम वैली, कल्याणी हाइट्य, तुलसी विहार, सरला बाग एक्सटेंशन, मीना एंक्लेव, कृष्णा बाग, पुष्पांजलि बाग, सरला बाग आदि कॉलोनियों और अपार्टमेंट की महिलाएं दीपदान करके प्रकाश और समूह एकता का प्रतिनिधित्व करती हैं। महिलाओं ने स्थान−स्थान पर आकर्षक रंगोली और विद्युत सज्जा भी की थी। 

इस अवसर पर राधा रानी गुप्ता,सविता मित्तल, आदर्श ठुकराल, श्रुति दास, अंजली अग्रवाल, रेनू सिंह, डॉ राधिका मित्तल, रुचि सिंघल, ज्योतिषा मित्तल, सरिता चौधरी, गीता सैनी, पल्लवी अग्रवाल, क्षमा दुबे, शिखा गौतम, प्रेरणा सिंह, आकृति जिंदल, मधुलिका सिंह,निधि गाबा आदि का सहयोग रहा।