हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा : 20 नवंबर,क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी अनिल कुमार ने अवगत कराया कि खेल निदेशालय उ०प्र० लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेशीय महिला जिम्नास्टिक्स एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 20 से 22 नवम्बर तक एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम,आगरा पर किया जा रहा है। दिनांक 20.11.2024 को प्रदेशीय महिला जिम्नास्टिक्स एवं कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। प्रदेशीय महिला प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि डा०मंजू भदौरिया,अध्यक्षा मा०जिला पंचायत आगरा का श्री अनिल कुमार, क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी आगरा मण्डल एवं श्रीमती सविता श्रीवास्तव क्रीड़ाधिकारी द्वारा बुके देकर हार्दिक स्वागत किया गया तथा श्रीमती शशी प्रभा,अंश०मानदेय कबडडी प्रशिक्षिका के द्वारा मुख्य अतिथि को बैच लगाकर हार्दिक अभिनन्दन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगिता के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों को अपने जनपद एवं अपने प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए उत्साहवर्धन कर किया।
इस अवसर पर श्री राममिलन, क्रीड़ाधिकारी अलीगढ़,श्री अरविन्द यादव, क्रीड़ाधिकारी गाजीपुर,श्री राजीव सोई,अध्यक्ष मास्टर हाकी,श्री योगेश कुमार वर्मा, श्री मनीष कुमार वर्मा, श्रीमती शशी प्रभा,श्री जावेद,श्रीमती सुमन आदि गणमान्य एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहें।
उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि प्रदेशीय महिला जिम्नास्टिक्स प्रतियोगिता में कुल 12 मण्डलों की टीमों के 74 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है।
प्रदेशीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 18 मण्डल की टीमें प्रतिभाग कर रही है। कबडडी प्रतियोगिता में पहला मैच मीर्जापुर मण्डल बनाम आजमगढ़ मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें मीर्जापुर मण्डल 24-18 से विजेता रहा। दूसरा मैच झॉसी मण्डल बनाम मेरठ मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें मेरठ मण्डल 25-05 से विजेता रहा। तीसरा मैच सहारनपुर मण्डल बनाम गोरखपुर मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें गोरखपुर मण्डल 27-26 से विजेता रहा।
जिम्नास्टिक्स प्रतियोगिता में निर्णायकः 1-श्री जावेद, 2 दीक्षा, 3-कु० पूजा शर्मा, 4-कु० मोनिका,
कबडडी प्रतियोगिता में निर्णायक :
5-श्री गगन यादव, 6-श्री रामप्रवेश दुबे, 7-श्री भरत, 8-श्रीमती सुमन 1- श्री सुनील श्रीवास्तव, 2-श्री विक्रम, 3-श्री अश्वनी, 4-विनोद, 5-श्री पवन, 6-श्री महावीर, 7-श्रीमती शशी प्रभा, 8-श्री सन्तोष
कार्यक्रम का संचालन श्री राममिलन, क्रीड़ाधिकारी अलीगढ़ द्वारा किया गया।
रिपोर्ट -असलम सलीमी