नैनो डीएपी व नैनो यूरिया प्लस विकल्प हैं,पारम्परिक डीएपी यूरिया के

हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा : 23 नवंबर,शमसाबाद रोड स्थित जीएल पैलेस,काबेरी विहार में,आगरा जनपद में इफको द्वारा सहकारी समितियों की आय में वृद्धि व नैनो यूरिया प्लस व नैनो डीएपी की बिक्री बढ़ाई जाने को लेकर विचार मंथन किया गया। 

 मुख्य अतिथि के रूप में जिला सहकारी बैंक आगरा के अध्यक्ष प्रदीप भाटी और आर जी बी मेंबर इफको सत्येंद्र कुमार गौतम एवं राज्य कार्यालय लखनऊ से आए यतेन्द्र कुमार तेवतिया उप महा प्रबंधक इफको लखनऊ और प्र.समाजसेवी गजेंद्र शर्मा व राजेश शर्मा व अनिल बिधौलिया और जनपद आगरा सभी साधन सहकारी समितियां के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष कार्यक्रम में उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम में समितियों की स्थिति को सुद्रण किए जाने और जनपद आगरा में नैनो डीएपी व नैनो यूरिया प्लस की बिक्री बढ़ाए जाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम में नैनो यूरिया प्लस नैनो डीएपी के विभिन्न फायदे बताए गए,जिससे किसान को कम लागत में अच्छी फसल उत्पादन हो और जनपद आगरा की साधन सहकारी समितियों की इफको के अन्य उत्पाद बिक्री करके आय में वृद्धि हो,जिससे अधिक से अधिक समितियां किसानों को सही समय पर मांग के अनुसार सही उत्पाद उपलब्ध करा सकें। रबी की मुख्य फसल आलू व गेहूं में नैनो डीएपी के चमत्कारिक लाभों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। अभी चल रही गेहूं की बुवाई को लेकर 1 किलो बीज में 5 ml नैनो डीएपी के बीज में मोआ लगाकर  बुवाई करने से फसल में खरपतवारों में कमी और पैदावार में वृद्धि को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। 

कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ क्षेत्र प्रबंधक इफ़को आगरा डॉक्टर प्रहलाद सिंह द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।