श्रीहनुमद् आराधन मण्डल ने किया प्रख्यात साहित्यकार डॉ.गोपाल चतुर्वेदी को सम्मानित

हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

वृन्दावन।अक्रूर ग्राम स्थित प्राचीन श्रीपंचमुखी हनुमान मंदिर में श्रीहनुमद् आराधन मण्डल के द्वारा मण्डल का तेरहवां वार्षिकोत्सव अनेक प्रख्यात संतों-विद्वानों एवं धर्माचार्यों की सन्निधि में अत्यन्त श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसके अंतर्गत नगर के प्रख्यात साहित्यकार एवं आध्यात्मिक पत्रकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी को उनके द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट लेखन के लिए सम्मानित किया गया।उन्हें यह सम्मान श्रीहनुमद् आराधन मण्डल के संरक्षक डॉ. मनोज मोहन शास्त्री, अध्यक्ष अशोक व्यास, कोषाध्यक्ष आचार्य विपिन बापू एवं आचार्य/भागवत पीठाधीश्वर मारूतिनंदनाचार्य वागीश महाराज आदि ने अभिनंदन पत्र,स्मृति चिन्ह एवं ठाकुरजी का पटुका-प्रसादी-माला आदि भेंटकर प्रदान किया।

 संरक्षक डॉ.मनोज मोहन शास्त्री एवं अध्यक्ष अशोक व्यास ने कहा कि डॉ.गोपाल चतुर्वेदी न केवल ब्रज के अपितु समूचे देश के गौरव हैं। उन्होंने हिन्दी व अंग्रेजी भाषा में अपने उत्कृष्ट लेखन के द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी जो एक अलग पहचान बनाई है, वह स्तुत्य है।

इस अवसर पर आनन्दम् धाम पीठाधीश्वर सद्गुरु ऋतेश्वर महाराज, जगद्गुरु पीपाद्वाराचार्य बाबा बलरामदास देवाचार्य महाराज, महामंडलेश्वर विजयदास भैयाजी महाराज (बल्लभगढ़ वाले), विश्वविख्यात भागवताचार्य डॉ. श्याम सुन्दर पाराशर, गौरी गोपाल आश्रम के संस्थापक अनिरुद्धाचार्य महाराज, स्वामी प्रकाश चैतन्य महाराज,आचार्य चतुर नारायण पाराशर,स्वामी मुनिराज महाराज(फरीदाबाद),आचार्य अशोक शास्त्री,सिरसागंज (फिरोजाबाद) के पूर्व विधायक हरिओम यादव, आचार्य आनन्द वल्लभ गोस्वामी, उमाशक्ति पीठ के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज नारायण द्विवेदी (राजू भैया),भागवत विदुषी श्रीहरि वर्षा कौशल, आचार्य युगल किशोर कटारे, पण्डित बिहारीलाल शास्त्री, आचार्य श्रीराम मुद्गल, रासाचार्य स्वामी हरिवल्लभ शर्मा(छोटे ठाकुर),आचार्य विनय त्रिपाठी, आचार्य बुद्धिप्रकाश शास्त्री,आचार्य ऋषि तिवारी,डॉ. राधाकांत शर्मा, आचार्य नेत्रपाल शास्त्री, डॉ.रमेश चंद्राचार्य विधिशास्त्री,श्याम सुन्दर ब्रजवासी आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।