हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा। राष्ट्रीय अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत (ब्रज प्रांत) द्वारा आयोजित ग्राहक जागरण पखवाड़े के समापन पर कड़कड़ाती ठंड शीतकालीन समय को देखते हुए जरूरतमंदों को कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राहक पंचायत के ब्रिज प्रांत अध्यक्ष वी के अग्रवाल ने कहा कि ग्राहक पंचायत ग्राहको को शोषण से मुक्ति दिलाता है,ग्राहक को न्याय मिले इस पर ग्राहक पंचायत कार्य करती है।
जिलाध्यक्ष पार्षद मुरारी लाल गोयल ने कहा ग्राहक पंचायत ग्राहक सेवा के साथ-साथ समाज सेवा जन जन की सेवा,मानव सेवा के लिए समर्पित रहती है। आगे उन्होंने कहा कि इस शीत काल मे असहायों को कम्बल वितरण बड़ा ही परमार्थ का कार्य है,इस कार्य को अन्य संस्थाओं को भी करना चाहिए।उन्होंने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को नववर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर सुमन गोयल,अशाेक बाबू गुप्ता,सत्येंद्र पाठक,पंकज अग्रवाल, विश्वनाथ भारद्वाज दिनेश चंद्र,डॉ मनिंदर कौर अंजू दिलयानी, गौरव अग्रवाल राजेश मित्तल आरती अग्रवाल कुसुम लता,रंजना सक्सेना अनिल अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।